भारत का इतिहास अपने आप में किसी गौरवगाथा से कम नहीं है. इस देश का प्रत्येक दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज है. भारत में इतिहास का हर एक दिन स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास की किताब में लिखा जा चुका है. यहाँ पर पैदा होने वाले शूरवीरों की कहानी सुनने वालों को जीवन की एक नयी दिशा प्रदान करती है. यही नहीं इन सभी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए किसी मार्गदर्शन से कम नहीं है.

प्रसिद्ध फिल्मकार सत्यजीत रे का आज हुआ था जन्म :

  • भारत देश में वैसे तो कई फिल्मकार पैदा हुए हैं परंतु उनमे से ख़ास थे सत्यजीत रे.
  • बता दें कि सत्यजीत रे का आज ही के दिन सन 1921 में जन्म हुआ था.
  • वैसे तो उन्होंने जीवन में कई पुरस्कार प्राप्त किये हैं, परंतु उन्हें फ्रांस के प्रसिद्ध सम्मान से नवाज़ा गया था.
  • बता दें कि फ्रांस के इस पुरस्कार का नाम लीजन डी ‘होननेर था,
  • यह पुरस्कार उन्हें सन 1989 में दिया गया था जो उनका सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है.

अन्य कुछ झलकियाँ :

  • 1907 में आज ही के दिन रावलपिंडी में दंगे की आग भड़की थी जो पश्चिम बंगाल से पंजाब तक फ़ैल गया थे.
  • 1926 में आज ही के दिन हिन्दू महिलाओं को निर्वाचित कार्यालय लेने का अधिकार मिला था.
  • 1968 में आज ही के दिन लोकसभा में पब्लिक प्रोविडेंड फंड एक्ट को मंजूरी मिली थी.
  • 1996 में आज ही के दिन प्रसिद्ध गुरु चंद्रास्वामी को धोखाधड़ी के आरोप में तिहाड़ जेल की सज़ा सुनाई गयी थी.
  • 1998 में आज ही के दिन भारतीय सेना द्वारा बांदीपुरा बाजार से 10.5 किलोग्राम चरस पर कब्जा किया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें