उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित तिलक हाल में विधानसभा के नए सदस्यों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, राज्यपाल राम नाइक सहित तमाम मंत्री और विधानसभा सदस्य उपस्थित रहे.
सीएम योगी के संबोधन के मुख्य अंश-
- कार्यक्रम में नए और पुराने विधायेकों का स्वागत.
- पहले क्लास शत प्रतिशत सफल है.
- राज्यपाल राम नाईक इस समारोह में 5 मिनट पहले पहुंचे थे.
- वो जब यहाँ आये तो तिलक हाल पूरा भरा हुआ था.
- लोक तंत्र में समय बाध्यता अति महत्वपूर्ण है.
- सभी मंत्री और विधायेक यहाँ 10 मिनट पहले ही आ गये थे.
- पहली क्लास शत प्रतिशत सफल है.
- नए और पुराने विधायेकों का स्वागत है.
- यूपी के लिए हमें बहुत काम करना है.
- जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य करने में सफल होंगे.
- परम्पराओं को आगे बढाने में राज्यपाल की अहम् भूमिका है.
- राज्यपाल ने अनेक श्रेष्ठ परम्पराओं को आगे बढ़ाया है.
- सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता ज़रूरी है.
- यूपी में बहुत संभावनाएं हैं और जहाँ संभावनाएं हैं, वहां ऊँगली उठती है.
- यूपी के लिए हमें बहुत काम करना है.
- इस लिए बिना दबाव के काम करें विधायक.
- अक्सर राज्यपाल ऐसे कार्यक्रमों में जाने से परहेज़ करते हैं.
- लेकिन ये हर्ष का विषय है की राज्यपाल आज कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं.
- प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने में देर नही लगेगी.
- उत्तर प्रदेश में प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा है.
लोकतंत्र में विधायिका का अपना महत्व-
- लोकतंत्र में विधायिका का अपना महत्व है.
- संसदीय लोकतंत्र की में विधायिका की भूमिका नकार नही सकते.
- सदन के अन्दर सदन की मर्यादा का पालन होना चाहिए.
- जनता के हर संकट में खड़ा होना विधायकों का फ़र्ज़ है.
- सदन में उपस्थिति विश्वसनीयता पर सवाल उठाती है.
- संसद के निर्देशों को पढने से काम नही चलेगा.
- सभी मुद्दों को नियम में रहकर प्रस्तुत करना चाहिए.
- जब सदन सत्र प्रारंभ होता था, मैं प्रश्न तैयार करता था.
- उत्तर प्रदेश विधानसभा पूरे देश के लिए आदर्श बननी चाहिए.
- 90 दिन सत्र चलाना एक बड़ी चुनौती होगी.
- सत्र 90 दिन चला तो थाने, तहसील में गड़बड़ी नही होगी.
- ज़रुरत में जाति, धर्म ,क्षेत्र का भेदभाव नही होना चाहिए.
- विधायिका के प्रतिक के रूप में अपने आपको प्रस्तुत करें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें