सोशल मीडिया पर आये दिन दिल दहला देने वाले वीडियो आते ही रहते हैं. वहीँ कभी कभी कुछ हादसे ऐसे होते हैं, जो अचानक से आते है और हमे बचने का मौका ही नहीं मिलता है. मौत मानो हमे छूटे हुए निकल जाती है.  वहीँ एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला हादसा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं! वीडियो (boat accident river) में यह खतरनाक मंजर देख कर आपके होश उड़ जाएंगे.

देखे दिल दहला देने वाला यह वीडियो:

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो (boat accident river):

  • आपको बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो (boat accident river) में एक नाव नदी में डूबती हुई नजर आ रही है.
  • उस नाव में काफी लोग खड़े दिखाई दे रहें है.
  • बता दें कि इस नाव में एक ट्रैक और एक कार भी खड़ी है और नाव धीरे धीरे नदी में डूबती चली जा रही है.
  • उस पर बैठे लोगों की हालत खराब है.
  • सभी अपनी जान बचने के लिए नाव के पिछले भाग पर खड़े हो जाते हैं.
  • तभी नाव पर खड़ी कार नदी में डूबने लगती है.
  • उसमे बैठा आदमी बाहर नहीं निकल पा रहा है.

ये भी पढ़ें, VIDEO: जरीन खान का यह अन्‍दाज आपने पहले कभी नही देखा होगा

  • वह जोर जोर से चिल्ला रहा है.
  • वहीँ थोड़ी देर में वह कार नदी के पानी में समां जाती है.
  • उसमे बैठा आदमी भी कार के साथ डूब जाता है.
  • उस आदमी की खुशकिस्मती है कि थोड़ी ही देर में वहां बचाव करता पहुंच जाते है और उसे बचा लेते हैं.
  • वहीँ उसकी कार नदी में बह जाती है.
  • यह नजारा देख कर हर किसी का दिल दहल जाएगा.
  • ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से देखा और लगातार शेयर किया जा रहा है.
  • वीडियो कहां का है, इसकी पुस्टि नहीं हो पाई है.]

ये भी पढ़ें, सोनू निगम के ट्वीट के बाद प्रियंका का अज़ान को लेकर वीडियो हुआ वायरल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें