यूपी के कानपुर जिले में एक ऐसा गांव है जहां प्रेत आत्माओं का साया है। गांव वालों का कहना है कि इस गांव के घरों में रहस्यमय हालत में आग लग जाती है। ग्रामीणों का मानना है कि गांव में प्रेत आत्माएं इंसानों की बलि मांगती हैं ना देने पर अचानक घरों में आग लग जाती है।

  • इसकी वजह से करीब आठ घर इसकी चपेट में आ चुके हैं और सबकी गृहस्थी जलकर खाख हो चुकी है।
  • ग्रामीणों के मुताबिक पांच साल पहले भी लगातार 15 घरों में अचानक आग लगी थी इसके बाद पूरा जिला प्रशासन हफ्तों तक डेरा जमाये बैठा रहा था।
  • फायर ब्रिग्रेड की टीम ने महीनों तक डेरा जमा कर रखा इसके बाद एक तांत्रिक ने गांव में पूजा की थी।
  • इसके बाद आग लगने का सिलसिला थमा था।
  • आग लगने का यह सिलसिला फिर शुरू हो गया है और लोगों ने अपने घरों में फिर से तंत्र-मंत्र शुरू करवा दिया है।

खुले मैदान में सोने को मजबूर लोग

  • जानकारी के मुताबिक, जिले के बिधनू थाना क्षेत्र स्थित काकोरी गांव में करीब 700 लोग रहते हैं। इसमें कोरी समाज के लोग अधिक रहते हैं।
  • इस गांव के लोग पूरी तरह से खेती किसानी पर निर्भर है और जो ग्रामीण संपन्न है वह शहरों में बस गए हैं।
  • लेकिन इन दिनों इस गांव के लोग अपने घरो को छोड़कर खुले मैदान में सोने के लिए मजबूर हैं।
  • ग्रामीणों में दहशत इस कदर है कि वह घरों से बहार खाना बना रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा समय घरों के बहार बिता रहे हैं।
  • इस गांव में इसी तरह की आपदा पांच साल पहले भी आई थी।
  • उस दौरान भी पूरा जिला प्रशासन आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटा रहा था।
  • लेकिन इसका पता लगाने में वह नाकाम रहे इसके बाद एक तांत्रिक की पूजा के बाद गांव में आग लगने का सिलसिला थम गया था।
  • लेकिन आग लगने का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है।

प्रेत आत्माओं की वजह से लगती है अचानक आग

  • इस गांव में रहने वाले जगलाल यादव ने बताया कि हमारे गांव में किसी प्रेत आत्मा का साया है।
  • इसकी वजह से अचानक घरों में आग लग जाती है।
  • इससे अभी तक आठ घरों की गृहस्ती जलकर रख हो चुकी है।
  • काकोरी गांव में रहने वाले प्रह्लाद खेतों में सब्जी उगाने का काम करते हैं।
  • सबसे पहले इन्ही के घर में आग लगी थी, इनके छह बेटे हैं।
  • इनके सबसे छोटे बेटे की शादी मई केअंतिम सप्ताह में है।
  • प्रह्लाद के मुताबिक, मेरे घर में अचानक धुआं उठा पूरे घर में आग लग गई।
  • किसी को कुछ भी समझने का मौका ही नहीं मिला।
  • इसमें गेहूं, सरसों, भूसा और पूरी गृहस्थी जल गई, बेटे की शादी के लिए 80 हजार रुपये नगद रखे थे वह भी जलकर रख हो गए। इनके यहां आग लगने के बाद आग लगने का सिलसिला पूरे गांव में शुरू हो गया।
  • इसी तरह राजनारायण पत्नी रिमान दो बच्चो के साथ रहते हैं।
  • इनके घर में आग लगने से 3 बकरियां और गृहस्थी जल गई, इनका लगभग 35 हजार का नुकसान हुआ है।
  • मनु कोरी पत्नी रामकली तीन बेटो सर्वेश, नीरज बबलू के साथ रहते हैं।
  • इनके घर में भी रहस्यमाय तरीके से आग लग गई इनका लगभग 90 हजार रुपये का नुकसान हुआ।
  • फूलमती की एक गाय जल गई व गृहस्थी समेत 55 हजार का नुकसान हुआ।
  • उदयवीर पत्नी माया व तीन लड़कियों कोमल, शिवानी, काजल के साथ रहते है।
  • इनके घर में भी रहस्यमयी तरीके से आग लग गई और लगभग 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ।
  • सर्वेश पत्नी माया एक दो माह के बेटे के साथ रहते हैं इनका भी हजारो का नुकसान हुआ है।

प्रेत आत्माएं मांग रहीं खून की बलि

  • गांव में रहने वाली रामकली,फूलमति, द्वारिका प्रसाद, प्रह्लाद जगलाल यादव ने बताया कि पूरे गांव में प्रेत आत्माओं का साया है।
  • जिसकी वजह से हम सभी को आग की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
  • हमने एक साधू को घर बुलाकर बीते तंत्रमंत्र की पूजा कराई।
  • जब से हमने पूजा कराई है तो हमें घर में शांति और सुकून मिल रहा है।
  • जिस बाबा ने पूजा की है उनका कहना है कि अब तुम्हारे घर में आग नहीं लगेगी।
  • उन्होंने बताया कि बाबा ने कहा था कि एक आपदा है जो इस गांव पर मंडरा रही है।
  • गांववालों का कहना है कि पूरा गांव घरों के बहार दिन रात जीवन-यापन कर रहे हैं, बल्कि घरों के बहार लोगों को चूल्हा जलाकर खाना बनाना पड़ रहा है।
  • प्रेत आत्माओं से निपटने के लिए ग्रामीण अपने-अपने घरों में तरह-तरह के टोटके और पूजा पाठ करवा रहे हैं।

https://youtu.be/dqfcVRxi44Y

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें