उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यूपी में केन्द्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है. विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान राजधानी लखनऊ में केन्द्रीय मंत्री ने ये ऐलान किया.
जावड़ेकर आज सीएम योगी के साथ करेंगे बैठक-
- मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर यूपी को नए केन्द्रीय विद्यालय की सौगात देने की तैयारी में हैं.
- जिसके चलते जावड़ेकर ने यूपी में केन्द्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है.
- यही नही यूपी की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जावड़ेकर आज सीएम योगी के साथ बैठक भी करेंगे.
- जावड़ेकर का कहना है की वो यूपी के परिषदीय स्कूलों में शिक्षा के स्तर बेहतर बनायेंगे.
- केन्द्रीय मंत्री ने बताया की केन्द्रीय विद्यालय सस्ती और क्वालिटी शिक्षा देता है.
- उन्होंने सरकार के साथ मिल कर जिला परिषद के स्कूलों को सुधारने की भी बात कही.
- इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले को सदन में उठाये जाने की बात कही.
- उन्होंने कहा की सदन में असत्य कहो चलेगा लेकिन झूठ नही चलेगा.
- जावड़ेकर ने कहा की किसी बात अगर झूठ लग रही है फिर भी झूठ नही असत्य कहें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें