सोशल मीडिया पर आजकल डांस का मनो जैसे ट्रेन सा चल गया है. हर कोई अपने डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता ही रहता है. ऐसे  लोगों को जब भी मौक़ा मिलता है, वे दिल खोलकर नाचते है और दूसरों को भी नचाते है. वहीँ जब इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है, तो इनके चाहने वालों की संख्या भी बढ़ जाती है! सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो (girl hot dance) वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भी एक लड़की का हॉट पोल डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

अगले पेज पर देखें ये वीडियो:

https://youtu.be/6QN9Y61rBgE

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो (girl hot dance):

  • आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (girl hot dance) में एक लड़की नजर आ रही है.
  • इस लड़की के पास पास नाचने की कमाल की प्रतिभा है और ये अपनी प्रतिभा को बेकार नहीं कर रही है.
  • इसके डांस को देखकर आज इसके चाहने वालों की संख्या लगातार बढती ही चली जा रही है.
  • यह लड़की एक कमरे में डांस कर रही है.
  • वह किसी गाने पर पोल डांस कर रही है.
  • अब को बता दें की पोल डांस करना आसान नहीं है.]

ये भी पढ़ें, वीडियो: सलमान-शिल्पा की बढ़ी मुसीबत, थाने दर्ज हुई शिकायत

  • इसमें काफी तयारी की जरूरत होती है.
  • वह कमाल का डांस कर रही है.
  • वह पोल पर चढ़ जाती है.
  • और यह हॉट डांस करती है.
  • उसका यह डांस किसी को भी दीवाना बना सकता है.
  • वहीँ इस तरह के डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर पसंद करने वाले लोग ज्यादा हैं.
  • सोशल मीडिया पर इन दिनों इस वीडियो को लगातार देखा और शेयर किया जा रहा है.
  • सभी लोगों की इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है.
  • हालाँकि यह वीडियो कहाँ का है, इसकी पुष्टि हम नहीं करते है.

ये भी पढ़ें, PHOTOS: मरने से पहले ‘एक्ट्रेस’ ने की भविष्यवाणी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें