उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सवारियों से भरी एक ट्रक नहर में पलट जाने से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में डूबे लोगों को बाहर निकलवाया और निकट के अस्प्ताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिरी डीसीएम
- पुलिस के मुताबिक, एटा जिले के जलेसार इलाके में सकराली से तिलक समारोह से करीब 45 लोगों को लेकर लौट रही तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रात करीब 2:30 बजे जलेसर क्षेत्र में टुंडला रोड पर सरी नीम के पास नहर में पलट गई।
- इस हादसे में 14 लोगों के मरने और 24 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि एटा पुलिस कप्तान ने की है। सभी यात्री नागारिया पौदरन गांव, डौकी आगरा जिले के रहने वाले थे।
- बताया जा रहा है कि नहर में ज्यादा पानी नहीं था करीब दो फुट पानी में गिरने से यह हादसा और भयंकर हो गया।
- हालांकि इस हादसे में मरने और घायल होने वालों के बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
#एटा मिनी ट्रक हादसे में मरने वाले 14 लोगों की हुई पहचान. @Etahpolice pic.twitter.com/ETY7AfZqqz
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 5, 2017
एटा: मिनी ट्रक हादसे में घायलों की सूची! @Etahpolice pic.twitter.com/wr1g803j4e
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 5, 2017
एटा: गंभीर रूप से घायल 18 लोगों को जिला अस्पताल रेफ़र किया गया है. @Etahpolice pic.twitter.com/NZ3x5RHpHH
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 5, 2017
@Etahpolice के थाना-जलेसर क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में आवश्यक मोबाइल नम्बर #uppolice pic.twitter.com/kM21yix3rT
— UP POLICE (@Uppolice) May 5, 2017