कांग्रेस के 9 बागी विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अभी-अभी ख़त्म हुई बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बागियों के बारे में भी बातचीत की है और ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आज शाम 6 बजे तक ये सभी बागी विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

बैठक ख़त्म होने के बाद हालांकि अमित शाह ने मीडिया से बातचीत नहीं की लेकिन फिर भी बागियों का बीजेपी में शामिल होना तय माना जा रहा है। इसको लेकर कुछ बीजेपी के नेताओं ने अपनी नाराजगी जताई है लेकिन अभी कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा है।

उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल अभी भी सामान्य नहीं है और बागी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की ख़बरों के बाद ये हलचल और भी बढ़ रही है।

कांग्रेस के 9 विधायकों की सदस्यता दल-बदल कानून के तहत रद्द की गई थी और 10 मई को हुए फ्लोर टेस्ट में इन विधायकों को वोट देने की अनुमति नहीं दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इन विधायकों को शक्ति-परीक्षण से दूर रखा था। कांग्रेस के हरीश रावत ने फिर से मुख्यमंत्री का पदभार सम्भाल लिया है।

इन बागी विधायकों में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, सुबोध उनीयाल, शैला रानी रावत, अमृता रावत, शैलेंद्र मोहन सिंघल, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन,हरक सिंह रावत, प्रदीप बत्रा और उमेश शर्मा काऊ शामिल हैं। 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें