राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित रानी झांसी स्कूल के पास अचानक गैस के रिसाव होने की घटना सामने आई है. इस घटना के फ़ौरन बाद स्कूली बच्चों द्वारा आँखों में जलन व सांस लेने में दिक्कत की शिकायत होने लगी थी. जिसके बाद स्कूली प्राशासन द्वारा हरकत में आते हुए इन सभी को अस्पताल ले जाया गया है. जिसके बाद अब अस्पताल में भर्ती इन बच्चों की सीमा बढ़कर 310 पहुँच गयी है.

नौ अध्यापकों को भी कराया गया भर्ती :

  • राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित रानी झांसी स्कूल के पास गैस का रिसाव होने की घटना हुई है.
  • जिसके बाद स्कूल के कई बच्चों द्वारा आँखों में जलन व सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की गयी थी.
  • यही नहीं इस दौरान स्कूल के नौ अध्यापकों द्वारा भी इस तरह की शिकायत की गयी है.
  • जिसके बाद इन बच्चों और अध्यापकों को फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया है.
  • बता दें कि अस्पताल में भर्ती होने वाले इन बच्चों की संख्या बढ़कर अब 310 पहुँच चुकी है.
  • साथ ही इन सभी बच्चों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
  • डॉक्टरों के अनुसार इन बच्चों की हालत पहले अब बेहतर बताई जा रही है.
  • आपको बता दें कि मामले में खबर मिलते ही तुरंत यहाँ पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची.
  • जिसके बाद इस टीम द्वारा यहाँ पर मामले की जांच की जा रही है और कारणों का पता लगाया जा रहा है.
  • आपको बता दें कि यह घटना आज सुबह की है जब रोज़ की ही तरह बच्चे स्कूल में अपनी शिक्षा ग्रहण करने पहुंचे थे.
  • जिसके बाद इन बच्चों द्वारा इस तरह की तकलीफ की शिकायत की गयी.
  • स्कूली प्रशासन इस घटना के बाद फ़ौरन हरकत में आया और इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • आपको बता दें कि इस मामले की जांच की जा रही है साथ ही पता लगाया जा रहा है कि यह गैस का टैंकर कहा से आया था.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें