बस्ती के डारीडीहा प्राथमिक विद्यालय मे बटने आयी किताबों को चूल्हे में जला कर बनाया जा रहा है मिड डे मील. यही नही इस प्राथमिक विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों से लकड़ियाँ भी उठवाई जा रहीं है.
https://www.youtube.com/watch?v=tNVVKLaPNeQ&feature=youtu.be
ये है पूरा मामला-
- यूपी की योगी सरकार निरंतर प्रदेश भर में चल रही शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में लगी हुई है.
- यंही नही यूपी सरकार हर वर्ष प्राथमिक विद्यालयों पर करोड़ों रूपए खर्च करती है.
- जिससे वहां पढ़ने वाले गरीब बच्चों को मुफ्त किताबें, स्कूल ड्रेस और मिड डे मील उपलब्ध कराया जा सके.
- लेकिन इसके बाद भी ये प्राथमिक विद्यालय सरकार की इन योजनाओं को पलीता लगाने में लगे हुए हैं.
- ताज़ा मामला बस्ती जिले के डारीडीहा प्राथमिक विद्यालय का है.
- जहाँ विद्यालय मे बटने आयी किताबों को चूल्हे में जला कर मिड डे मील तैयार किया जा रहा है.
- यही नही इस प्राथमिक विद्यालय में लकड़ियाँ उठवाने का काम भी नन्हे मुन्ने बच्चों से लिया जाता है.
- मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार द्वारा इस प्राथमिक विद्यालय का निरिक्षण भी किया गया.
- तहसीलदार ने जब किताबें जलने के कारण पुछा तो कहा गया किताबें पुरानी थीं और इसमें दीमक लगी हुई थी.
- इसलिए इन्हें जलाया गया.
- इस मामले में जब एसडीआई से बात की गई तो उन्होंने बताया की पुरानी किताबों को भी बच्चों में वितरित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं.
#बस्ती– डारीडीहा प्राथमिक विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों से उठवाई जा रहीं है लकड़ियाँ! @drdineshbjp @myogiadityanath pic.twitter.com/ICJeMb0HSP
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 6, 2017
- छोटे छोटे बच्चों से लकड़ियाँ उठवाने के दौरान जब पूछताछ की गई तो बच्चों को तुरंत लकड़ियाँ छोड़ने का हुक्म दे दिया गया.
- बहरहाल इस मामलें में बस्ती डीएम का कहना है की सूचना मिलते ही एसडीएम को जाँच के लिए भेजा गया था.
- उनकी रिपोर्ट मिलते ही इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें