एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड EESL द्वारा लखीमपुर खीरी डिस्ट्रीब्यूटर तक LED बल्ब का स्टॉक पहुंचाए जाने के बाद लोग को मिली राहत. लोगों ने डिस्ट्रीब्यूटर पर पास जाकर बदलवाए ख़राब और फ्यूज बल्ब.
ये है पूरा मामला-
- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में डेढ़ महीने बाद ही सही लेकिन लोगों को राहत मिली है.
- दरअसल लखीमपुर खीरी में यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड EESL के साथ मिल कर कम दामों में LED बल्ब वितरित किये थे.
- जिसमें खरीदारों को बल्ब फ्यूज होने की दशा में एक साल तक बल्ब बदलने की वारंटी दी गई थी.
- लेकिन LED बल्ब फ्यूज होने के बाद लोगों को खासा दिक्कत का सामने करना पड़ा था.
- बता दें की ये बल्ब कैनोपी लगा कर वितरित किये गए थे.
- जिस कारण ज़्यादातर लोगों को यही नही पता चल पाया था की फ्यूज बल्ब बदले कहा जायेंगे.
- हालांकि कुछ लोग किसी तरह LED बल्ब डिस्ट्रीब्यूटर तक पहुँचने में सफल भी हुए.
- लेकिन पिछले डेढ़ महीने से बल्ब का स्टॉक न पहुँचने से उनके बल्ब बदले नही गए.
- जिससे लोगों को ख़ासा परेशानी का सामना करना पड़ा था.
- इस मामले में बहुत से लोगों ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए ठगी का आरोप भी लगाया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें