बिहार की सरकार में बड़े पद पर बैठे राजनेताओं के बीते दिन सिंघासन हिल गए जब एक अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनल द्वारा आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव व आपराधी से राजनेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन के बीच हुई बातचीत को देश से साझा किया गया है. इस बातचीत को सुनकर जहाँ पूरा देश इसकी आलोचना कर रहा है तो वही इस मुद्दे पर बीजेपी के मंत्री राम विलास पासवान द्वारा प्रतिक्रिया दी गयी है. बता दें कि उन्होंने कहा है कि बिहार में अब तक जंगल राज विद्दमान है. साथ ही इस जंगल राज ने अब बिहार की राजनीति की जड़ों तक अपने पैर पसार लिए हैं.
लालू प्रसाद के हाथ में है सत्ता की कमान :
- बिहार के आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर बीते दिन एक बड़ा खुलासा हुआ है.
- इस खुलासे में एक रिकॉर्डिंग से साफ़ हुआ है कि उनका मोहम्मद शहाबुद्दीन से संपर्क बनाए हुए हैं.
- जिसके बाद इस मामले पर पूरे देश भर में इसकी कड़ी निंदा की गयी है.
- इस मामले पर अब बीजेपी मंत्री राम विलास पासवान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा है कि आज भी बिहार में जंगल राज मौजूद है.
- यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में भले की सीएम नितीश कुमार हैं,
- परंतु सत्ता की कमान अभी भी लालू प्रसाद यादव के हाथ में ही है.
- जिसके चलते वे अपनी मनमानी करते हैं और ना जाने कितने घोटाले कर चुके हैं.
- इस मामले पर बीजेपी की प्रतिक्रया भी आई थी जिसके अनुसार पार्टी ने इसे शर्मनाक बताया था.
- हालाँकि इस मामले पर गठबंधन की सरकार का कहना है कि यह सरकार को हिलाने का एक कृत्य है.
- यही नही आरजेडी के नेता मनोज झा के अनुसार यह बीजेपी द्वारा रचा हुआ एक षड्यंत्र है.
- ऐसा इसलिए क्योकि एक लालू प्रसाद ही है जो बीजेपी सरकार की पोल खोल देते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें