विश्व की प्रसिद्ध सोशल नेटर्किंग कंपनी फेसबुक जल्द ही टेलीविजन धारावाहिकों और कार्यक्रमों की दुनिया में प्रवेश करने वाली है। स्थानीय मीडिया में आई खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक फेसबुक इस समय करीब 24 टेलीविजन कार्यक्रमों का निर्माण कर रही है, जिसका प्रसारण इसी वर्ष जून के मध्य से होगा।

फेसबुक कर रहा है कार्यक्रमों का निर्माण :

  • खबरों के मुताबिक फेसबुक छोटे और लंबे दोनों कार्यक्रम तैयार कर रहा है।
  • जिनमें पांच से 10 मिनट के शो भी दिखाए जाएंगे।
  • इन कार्यक्रमों को फेसबुक के मोबाइल एप के वीडियो सेक्शन में भी रोजाना जारी किया जाएगा।
  • फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के हवाले से कहा गया कि फेसबुक की ओर से यह बहुत बड़ी पहल है।
  • कहा कि फेसबुक हर साल टीवी विज्ञापनों पर खर्च हो रहे अरबों डॉलर अब इस पहल पर खर्च करेगा।
  • जो फेसबुक के लिए विकास का बड़ा अवसर खोलेगी।
  • तैयार किए जा रहे टेलीविजन कार्यक्रमों में कोंडे नास्ट एंटरटेनमेंट के बैनर तले एक वर्चुअल रियलिटी डेटिंग शो के भी होने की उम्मीद है।
  • फेसबुक टेलीविजन शोज के लिए ए लिस्ट की टेलीविजन हस्तियों को भी साथ लाने की कोशिशों में है।
  • ऐसा माना जा रहा है कि फेसबुक के टेलीविजन शो के लिए एक बड़े सितारे ने हामी भी भर दी है।

रिव्यू टीम के लिए होगी 3000 लोगों की भर्ती:

  • हाल ही में मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की, कि वह 3000 नए लोगों की भर्ती करने जा रहे हैं।
  • भर्ती लोगों को रिव्यू टीम के लिए रखा जाएगा जो लाइव ब्रॉडकास्टिंग व वीडियो पर नजर रखेंगे।
  • सुसाइड का लाइव ब्रॉडकास्ट होने की लगातार कई घटनाओं के बाद फेसबुक ने यह घोषणा की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें