देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे आज बृहस्पतिवार को सामने आ गये हैं। इन चुनावों में जहां कांग्रेस को झटका लगा है, वहीं भारतीय राजनीति की दो मजबूत महिलाओं जयललिता और ममता बनर्जी ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है।
-
तमिलनाडु में जयललिता छठी बार मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। जयललिता ने तमिलनाडु के 27 साल के इतिहास को बदलते हुए लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है।
-
इससे पहले हुए चुनावों में तमिलनाडु की राजनीति में सत्ता विरोधी रूझानों का प्रभाव रहा है।
-
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया, ममता अब 27 मई को दोबारा मुख्यमंत्री बनने की तैयारी कर रही हैं।
-
जयललिता और ममता बनर्जी की धमाकेदार जीत की गूंज सोशल मीडिया पर भी सुनाई दी और लोगों ने नारीशक्ति को सलाम किया।
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ममता और जयललिता को फोन करके जीत की बधाई दी। जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विट करके दी।
Had a telephone conversation with Jayalalithaa ji and congratulated her on her victory. Also conveyed my best wishes to her. @AIADMKOfficial
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2016
Spoken to @MamataOfficial ji & congratulated her on the impressive victory. My best wishes to her as she begins her 2nd term.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2016
-
चुनाव के नतीजे आने के साथ ही लोगों ने ‘हैशटैग ममता बनर्जी’ और ‘हैशटैग जयललिता’ के जरिए ट्वीट किए।
-
एक महिला ने ट्वीट किया, ‘वाह, एक बार फिर महिलाओं ने साबित कर दिया। आज का दिन खास है। भारत की नारी शक्ति को सलाम।’
-
इस मौके पर लोगों ने मजाकिया ट्वीट किए जिसमें कुछ नेताओं के जयललिता के पैर छूने की तस्वीर वायरल हुई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें