देश का उच्चतम न्यायालाय भी अब केंद्र सरकार के दिखाए डिजिटलाईज़ेशन की राह पर चल पड़ा है. जिसके तहत इस राह के लिए आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहला कदम भी उठा लिया गया है. बता दें कि आज से सुप्रीम कोर्ट में कागज़ी कार्यवाई के बदले डिजिटल माध्यमों से कार्यवाई की जाने की कोशिश की जायेगी. इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट को सराहने के लिए पीम मोदी पहुंचे हैं. साथ ही इस मौके पर उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया है.
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी + इंडियन टैलेंट = इंडिया टुमॉरो :
- पीएम मोदी आज सुप्रीम कोर्ट के डिजिटल बनने की शुरुआत में भागीदार रहे.
- दरअसल आज से सुप्रीम कोर्ट ने डिजिटल प्लेटफार्म के ज़रिये कार्यवाई करने की ओर कदम बढ़ाया है.
- जिसके बाद इस मौके पर पीम मोदी ने कोर्ट के इस निर्णय को खूब सराह है.
- साथ ही वहां मौजूद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मन बदले तभी बदलाव की शुरुआत होती है.
- यही नहीं इस दौरान उन्होंने अपनी अनु जस्टिस केहर की बैठक पर भी प्रकाश डाला.
- साथ ही बताया कि इस तरह जस्टिस केहर द्वारा कोर्ट में अपूर्ण पड़े मामलों पर चिंता जताई गयी थी.
- जिसके बाद कोर्ट और सरकार द्वारा आपसी विचार-विमर्श कर इस तीजे पर पहुंचा गया है.
- इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि यदि कुछ लोगों को इसके लिए उत्सुक हैं,
- तो प्रौद्योगिकी को स्वीकार नहीं किया जा सकता, पैमाने बड़ा होना चाहिए.
- साथ ही उन्होंने बताया कि ई-गवर्नेंस सरल, प्रभावी और किफायती है.
- यही नहीं उन्होंने बताया कि यह कदम पर्यावरण के अनुकूल है.
- साथ ही पेपरलेस कार्यालयों के चलते पर्यावरण को इसका लाभ मिलेगा.
- इस दौरान उन्होंने एक फ़ॉर्मूला भी दिया जिसके तहत IT + IT = IT.
- यानी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी + इंडियन टैलेंट = इंडिया टुमॉरो
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें