राजधानी के विभूतिखंड इलाके में कार सवार दबंगों ने इंटर के दो छात्रों को अगवा कर लिया। दबंगों के उन्हें सन्नाटे में ले जाकर बेरहमी से पीटा और जान से मारने की नियत से गोली भी मारी। लेकिन पीड़ित ने हाथ ऊपर कर दिया तो उसकी जान बच गई।

  • आरोप है कि दबंगों ने पीड़ितों के पास से चेन, मोबाईल, घड़ी और रुपये भी लूट लिए।
  • इसके बाद दोनों छात्रों को विभूतिखंड इलाके में अधमरा छोड़कर भाग गए।
  • पीड़ितों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेडिकल जांच के लिए भेज कर तहरीर के आधार पर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
  • पीड़ितों ने बताया कि मुख्य आरोपी इन्फॉर्मेशन कमिशनर का बेटा बताया जा रहा है।

कार से किया अपहरण, अधमरा करके फेंका

  • पीड़ित छात्रों के मुताबिक, फैज खान निवासी चौक और फैजान उल्लाह खान निवासी मॉल एवेन्यू शुक्रवार की देर रात करीब 3:00 बजे नमाज पढ़ने के लिए निकले थे।
  • दोनों इंटर के छात्र हैं, फैज बाइक से फैजान को छोड़ने के घर जा रहा था।
  • तभी गोखले मार्ग पर एक कार (यूपी 32जीटी 1414) जिसमें आधा दर्जन लोग बैठे थे उनके पास आई।
  • कार में बैठे एक व्यक्ति ने बाइक पर पीछे बैठे फैजान के गले से चेन छिनी तो उसने शोर मचाया और आरोपियों के पीछे गाड़ी दौड़ा दी।
  • आरोपी जब विभुतिखंड इलाके के वेव माल के पास पहुंचे तो एक एक्सयूवी कार जिसमे करीब एक दर्जन से अधिक दबंग मौजूद थे पीड़ितों के पास आये और जमकर मारपीट, गाली-गलौज करने लगे।
  • आरोप है कि आरोपी दोनों दोस्तों का कार से अपहरण करके इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ले गए यहां एक कमरे में बंधक बनाकर उन्हें बेरहमी से पीटा और उनकी पर्स, हाथ की घड़ी, करीब 2 हजार रूपये लूट लिए।
  • इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित फैजान के ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चला दी लेकिन हाथ ऊपर करने से फायर ऊपर चला गया।
  • इसके बाद आरोपी पीड़ितों को लोरेटो कान्वेंट स्कूल के पास अधमरा कर फेंक कर फरार हो गए।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

  • इसकी सूचना पीड़ितों ने पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ितों को विभूतिखंड थाने ले गई।
  • यहां पीड़ितों ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है।
  • थाना प्रभारी विभूतिखंड सत्येंद्र राय ने बताया कि तहरीर के आधार आरोपी फहद उस्मान और अज्ञात लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 279, 337, 342, 427, 395, और 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर पीड़ितों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
  • आरोपियों की तलाश की जा रही है, वहीं नामजद आरोपी इन्फॉर्मेशन कामिशनर हाफिज उस्मान का बेटा बताया जा रहा है।
  • पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

वीडियो: थाने के अंदर दरोगा के दबंग सपाई गुंडे ने जड़ा थप्पड़!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें