कहा जाता है कि इरादा पक्का हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं होता। इसी बुलंद हौसले के साथ पैरों में घुंघरू बांध चाइल्डलाइन लखनऊ 1098 की ब्रांड एम्बेसडर अंकिता बाजपेयी ने गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड पाने के लिए कदम बढ़ा दिया। वह शनिवार शाम 5 बजे लगातार डांस कर रही हैं और रविवार शाम 5 बजे तक 24 घंटे तक डांस कर रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं। इस जज्बे को सलाम करने के लिए शनिवार को कई विभूतियां ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराके शुभकामनाएं दी।

गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड के लिए कर रहीं डांस

  • चाइल्डलाइन व आभा जगत ट्रस्ट के सहयोग से गोमती नगर के विराम खंड स्थित रिवरसाइड अकादमी में गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड के लिए रिकार्डिग शुरू की गई।
  • शौर्य सक्सेना द्वारा गणोश वंदना के साथ अंकिता ने डांस की शुरुआत की।
  • इसके बाद माई तोरी चुनरिया लहराई, शकीरा, मोहे रंग दो लाल, मैं दीवानी हो गई व आजा नच ले मेरे यार सहित अन्य बॉलीवुड गीतों पर क्लासिकल, कनटेंपरी, हिपहॉप व फोक डांस कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
  • अंकिता की मां अनीता बाजपेयी ने अहम भूमिका निभाई।
  • यह रिकार्डिग रविवार शाम पांच बजे तक जारी रहेगी।
  • इसके बाद गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के अधिकारियों को वीडियों रिकार्डिग भेजी जाएगी।
  • सांसद प्रियंका सिंह रावत, मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरि, चाइल्डलाइन की निदेशक अंशुमालि शर्मा व राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ के महासचिव देवेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोगों ने अंकिता को रिकार्ड बनाने के लिए अपना आर्शीवाद देकर उसका हौसला बढ़ाया।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें