स्थायी खता संख्या (PAN) और आधार में नामों में गलतियों और अन्य ब्यौरे को ठीक करने के लिए आयकर विभाग ने एक अॉनलाइन प्रणाली शुरु की है। विभाग ने अपनी ई-फाइलिंग वेबसाइट पर बायोमेट्रिक पहचान आधार और पैन कार्ड को जोड़ने की सुविधा के साथ दो अलग हाइपरलिंक भी प्रस्तुत किये हैं।
आयकर विभाग ने पेश किए दो हाइपरलिंक :
- आधार कार्ड में नाम में गलती और बाकी दूसरे ब्यौरे के ठीक करने के लिए आयकर विभाग ने दो हाइपरलिंक पेश किए हैं।
- पहला हाइपरलिंक- यह मौजूदा पैन डेटा में बदलाव के लिए और भारतीय या विदेशी नागरिक द्वारा नए पैन के लिए आवेदन से संबंधित है।
- दूसरा हाइपरलिंक- उन लोगों के लिए जो अपने आधार ब्योरे को अपडेट करना चाहते हैं।
- अपडेट करने के लिए आप अपनी विशिष्ट पहचान संख्या का इस्तेमाल कर ‘आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल’ पर लॉग इन कर सकते हैं।
- जिसके बाद स्कैंड दस्तावेजों को डेटा अपडेट आग्रह के प्रमाण के रूप में अपलोड कर सकते हैं।
देश में 25 करोड़ पैन कार्डधारक हैं :
- सूत्रों के मुताबिक करीब 1.22 करोड़ लोगों ने आधार को पहले ही पैन से जोड़ लिया है।
- हालांकि, यह आंकड़ा इस लिहाज से काफी कम है कि देश में 25 करोड़ पैन कार्डधारक हैं।
- वहीं आधार 111 करोड़ लोगों को जारी किया गया है।
- आयकर विभाग के आंकड़ों के अनुसार सिर्फ छह करोड़ लोग आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें