उत्तर प्रदेश में दहेज लोभियों का आतंक लगातार बरकरार है। ताजा मामला अलीगढ़ जिले का है यहां दहेज में मोटरसाइकिल ना मिलने के कारण एक विवाहिता को जलाने और पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के घरवालों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या से पहले हाथ तोड़ा और जलाया
- मृतका के पिता सुखदेव के अनुसार, उनकी बेटी रश्मि की आठ महीने पहले शादी नगला मान सिंह के रहने वाले ऋषि के साथ हुई हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी।
- सुखदेव ने अपनी हैसियत के मुताबिक खुशी से शादी की थी।
- लेकिन शादी में मोटर साइकिल नहीं मिलने पर शादी के बाद रश्मि का उत्पीड़न होने लगा।
- मायके पक्ष का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट की जाती थी।
- पिता का आरोप यह भी है कि आरोपी ऋषि के अपने भाभी से अवैध संबंध थे, जिसका रश्मि विरोध करती थी।
- वहीं जब रश्मि ने विरोध किया तो ऋषि ने मारपीट की और जलती हुई लकड़ियों से जलाया।
- इतना ही नहीं रश्मि का एक हाथ भी तोड़ दिया।
- रश्मि की मौत की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से पति समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
- ऋषि ने अपना गुनाह स्वीकार किया है कि गुस्से में पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।
- बहरहाल सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग मौके पर आ गये।
- मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
https://youtu.be/ymbPcQkEcl0
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें