देश भर में दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ होने वाले अपराध बढ़ते जा रहे हैं. एक तरफ सरकार किसी तरह से इन अपराधों पर लगाम लगाने कि कोशिश कर रही है, तो वहीँ दूसरी ओर सरकार व कानून व्यवस्था की लचर हालत को देखकर इस तरह के अपराध करने वालों की हिम्मत और बढ़ती जा रही है. जब दिल्ली के निर्भया मामले में न्याय होने में चार साल से अधिक का समय लगा है वो भी यह मामला लाखों में से एक अलग मामला था तब, तो ऐसे में अपराधियों की हिम्मत और बढ़ जाती है. ऐसे में दिल्ली के महिला आयोग द्वारा इस तरह के मामलों में अपराधी को मौत की सज़ा सुनाने की मांग की गयी है.
हर मिनट एक लड़की से साथ होता है दुष्कर्म :
- दिल्ली के महिला आयोग द्वारा आज सरकार से एक मांग की गयी है.
- जिसके तहत कहा गया है कि महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म और बर्बरता के मामले में आरोपियों को मौत की सजा होनी चाहिए.
- यही नहीं इस मामले में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि देश में हर मिनट एक महिला के साथ दुष्कर्म होता है.
- जिसके बाद भी हमारे देश में क़ानून व्यवस्था बहुत लचर स्थिति में है.
- दिल्ली के महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल द्वारा कहा गया है कि अब सरकार को इस मामले में देश को एक कड़ा जवाब देने की ज़रूरत है.
- जिसके तहत क़ानून को हर दुष्कर्म करने वाले को मौत की सज़ा सुनानी चाहिए.
- जिसके बाद देश में कोई भी व्यक्ति इस तरह के कर्म करने से डरेगा और क़ानून उसके हाथ बांधे रखेगा.
- बता दें कि हाल ही में गुरुग्राम में एक सिक्किम की युवती के साथ चलती गाड़ी में दुष्कर्म हुआ है.
- जिससे पहले हरियाणा के रोहतक में एक महिला के साथ गैंगरेप कर उसके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया गया.
- बता दें कि रोहतक में युवती के साथ होने वाला यह कृत्य निर्भया मामले से कम नहीं है.
- इस युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी था जो इस युवती की शादी से ना को नहीं झेल पाया.
- जिसके बाद उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसको अपना शिकार बना कर मार डाला है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें