नक्सली हमले में शहीद हुए जवान सुलभ उपाध्याय का पार्थिव शरीर भदोही में उनके गांव बैराखास पहुंचा। बता दें कि रविवार रात नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ में एसटीएफ के सुलभ उपाध्याय जवान शहीद हो गये थे।
पार्थिव शरीर पहुंचा गांव-
- रायपुर में रविवार रात हुए नक्सली हमले में भदोही के बैराखास गांव से नाता रखने वाले एसटीएफ जवान सुलभ उपाध्याय शहीद हो गए थे।
- उनके शहीद होने की खबर मिलते ही उनके परिवार, उनके घर और उनके गांव बैराखास में मातम पसर गया।
- शहीद जवान सुलभ उपाध्याय का पार्थिव शरीर जब उनके गांव पहुंचा तो गांववालों ने भारत माता की जय के जयकारे लगाये।
#भदोही : छत्तीसगढ़ के रायपुर में नक्सली हमले में शहीद सुलभ उपाध्याय का पार्थिव शरीर पहुंचा बैराखास गांव, भारत माता की जय के गूंजे जयकारे! pic.twitter.com/kVNka8N5oC
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 15, 2017
तीन जवान हुए थे घायल-
- 14 मई को बीजापुर में मुठभेड़ को दो घटनाएं हुई थी जिसमे तीन जवान घायल हुए थे।
- स्थानीय पुलिस के मुताबिक़ रविवार सुबह में हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
- इसके बाद शाम को हुई मुठभेड़ में विशेष कार्यबल का एक जवान शहीद हो गया।
- पुलिस ने बताया कि यह दोनों घटनाएं जिले के बसागुडा क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुआ STF का एक जवान!
यह भी पढ़ें: नर्मदा नदी की रक्षा के लिए दायित्व निभाने की ज़रूरत: पीएम मोदी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें