ज्येष्ठ माह के पहला बड़ा मंगल का पर्व पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में भी रात 12 बजे ही प्रमुख मंदिरों के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए गए। भक्तों की भीड़ भोर से ही हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिरों के बाहर तक लगी हुई है।
- सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन, पुलिस और मंदिर प्रशाशन की तरफ से प्रमुख मंदिरों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
- मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले हर श्रद्धालु पर तीसरी आंख की निगरानी रहेगी।
- वहीं मंदिर परिसर से बाहर अराजकतत्वों से निपटने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात की गई है।
- भीड़ को देखते हुए मंदिरों में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसकी भी व्यवस्था की गयीं है।
- बड़े मंगल के अवसर पर शहर भर में पेय जल, शर्बत, भंडारे का आयोजन किया गया है।
इन तारीखों को पड़ेगा बड़ा मंगल
- इस बार ज्येष्ठ माह में पहला बड़ा मंगल 16 मई 2017, दूसरा 23 मई 2017, तीसरा 30 मई 2017 और चौथा एवं आखिरी बड़ा मंगल 06 जून 2017 को मनाया जायेगा।
- इस दिन नगर केे विभिन्न हनुमान मंदिरों में आयोजित होने वाले विशाल मेला में नगर के सभी हनुमान मन्दिरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना किया जाता है।
- बता दें कि बजरंग बली को लेकर भक्तों में बड़ी आस्था है।
- ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल के चलते बजरंग बली के मंदिरों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। सब अपनी-अपनी मनोकामना मांगने और दर्शन करने मंदिर जा रहे हैं।
- श्रद्धालुओं की सुरक्षा की नजर से पुलिस, जिला प्रशाशन और मंदिर प्रशाशन की तरफ से मंदिर परिसर के बाहर और अंदर पुलिस बल तैनात किया गया है।
- श्रद्धालुओं के लिए जल और प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।
[ultimate_gallery id=”75108″]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें