उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेण्टर में अब लावारिस , विपन्न, अंत्योदय योजना के तहत आने वाले गम्भीर मरीजों को प्रथम 24 घण्टे निःशुल्क इलाज मिलेगा. इस बात की जानकारी मंगलवार 16 मई को केजीएमयू चिकित्सा संकाय के प्रवक्त प्रो0 नरसिंह वर्मा ने दी.
केजीएमयू वेलफेयर सोसाइटी वहन प्रथम 24 घण्टे का खर्च-
- लावारिस , विपन्न, अंत्योदय योजना के तहत आने वाले गम्भीर मरीजों को केजीएमयू ट्रामा सेंटर ने राहत देने की तैयारी की है.
- केजीएमयू चिकित्सा सेल के प्रवक्त प्रो0 नरसिंह वर्मा ने आज इस बात की जानकारी दी.
- उन्होंने बताया की लावारीस, विपन्न तथा अन्त्योदय योजना के तहत आने वाले मरीजो का इलाज अब प्रभावित नही होगा.
- इसके लिए केजीएमयू प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई हैं.
- जिसके तहत उपरोक्त मरीजो के लिए रेजिडेण्ट डाॅक्टर द्वारा 500 रुपये,
- सीनियर रेजिडेण्ट डाॅक्टर द्वारा 2000 रुपये
- जबकि कन्सल्टेंट, ट्राॅमा सेण्टर प्रभारी तथा ट्राॅमा वेंटिलेटर प्रभारी द्वारा 5000 रुपये.
- इसके अतिरिक्त TVU/ICU इंचार्ज द्वारा भी मरीजो के लिए 10,000 रुपयेतक का इलाज प्रथम 24 घण्टे के लिए मुफ्त किया जा सकता है.
- गौरतलब हो की ये व्यवस्था केवल ट्राॅमा सेण्टर मे उपचार हेतु आने वाले मरीजो के लिए है.
- इस व्यवस्था के तहत आने वाले प्रथम 24 घण्टे के खर्च को केजीएमयू वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वहन किया जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें