भारतीय जनता पार्टी को देश में सरकार बनाए अब तीन साल पूरे होने जा रहे हैं. जिसके बाद जहाँ एक ओर पूरी पार्टी और सरकार द्वारा अपनी उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं, वहीँ दूसरी ओर विपक्ष द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है कि मौजूदा सरकार की कमियों को गिनाया जा सके. इसी बीच अब पीएम मोदी द्वारा इस मामले पर प्रतिक्रिया दी गयी है. साथ ही उन्होने ट्वीट कर जनता को कई जानकारियाँ भी दी हैं.
पीएम मोदी ने की ‘रिफार्म एंड ट्रांसफॉर्म’ की बात :
Thanks for your wishes. Through a 'reform to transform' approach we are committed to building a new India. https://t.co/vgb4nyb5hi
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2017
Thank you. Strength is derived from the skills & talents of 125 crore people of India. https://t.co/GMuZrZOLaK
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2017
Our farmers are the 'Annadatas.' When our farmers prosper, India will prosper. https://t.co/HCgTy5Jg5v
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2017
‘India First’ is the foreign policy of the Government. Be it trade or cultural spheres, we want to increase our engagement with the world. https://t.co/LeRu2dlvoe
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2017
- भारतीय जनता पार्टी को देश में सरकार बनाये अब जल्द ही तीन साल पूरे हो जायेंगे.
- अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी द्वारा ट्वीट किये गए हैं.
- बता दें कि उन्होंने अपने ट्वीट में कई ऐसी बातें की हैं जिसमे सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई गयी हैं.
- पीएम मोदी द्वारा ट्वीट में न्यू इंडिया की बात कही गयी है, यही नहीं उन्होंने अपने मंत्र रिफार्म एंड ट्रांसफॉर्म की भी बात कही है.
- आपको बता दें कि पीएम मोदी द्वारा अपने ट्वीट में देशवासियों को उन्हें बधाई देने के लिए शुक्रिया भी कहा गया है.
- इसके अलावा उन्होंने 125 करोड़ की जनसंख्या वाले देश को विकास की ओर अग्रसर होने की बात भी कही है.
- आपको बता दें कि आगामी 26 मई को बीजेपी की सरकार को तीन साल पूरे हो जायेंगे.
- जिसके तहत एक तरफ सरकार द्वारा अपनी उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं,
- तो वहीँ दूसरी ओर विपक्ष द्वारा सरकार के काम में कमियाँ ढूँढी जा रही हैं.
- विपक्ष पूरी कोशिश में है कि मौजूद सरकार द्वारा किये गए वादों का पर्दाफाश करे.
- जिसके तहत बीते दिन कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा पीएम मोदी पर हमला बोला गया था.
- यही नहीं कई अन्य दिग्गज पार्टियों द्वारा भी पीएम मोदी के काम पर सवाल उठाये जा रहे हैं.