हरियाणा के रेवाड़ी में अनशन पर बैठी छात्राओं की मांग को राज्य सरकार ने मान लिया है. छात्राएं की मांग थी कि गांव के 10वीं के स्कूल को 12वीं तक किया जाए.

सरकार ने मानी छात्राओं की मांगे-

  • लगभग एक सप्ताह से अपने हक की लिए अनशन पर बैठी स्कूली छात्राओं के आगे हरियाणा सरकार को झुकना ही पड़ा.
  • हरियाणा के रेवाड़ी में अनशन पर बैठी छात्राओं की मांग को राज्य सरकार ने हरी झंडी दिखाई है.
  • अब रेवाड़ी के स्कूल 10वीं के स्कूल को 12वीं तक किया जाएगा.
  • राज्य सरकार ने स्कूल अपग्रेड के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

notice

छात्राओं ने किया था अनशन-

  • रेवाड़ी में छात्राएं अपने हक के लिए अनशन पर बैठी थी.
  • छात्राओं द्वारा किया जा रहे अनशन का आज 8वां दिन था.
  • इस अनशन के दौरान करीब 10 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था.
  • छात्राओं के इस अनशन में उनके माता-पिता और परिजन भी उनके साथ थे.
  • छात्राओं द्वारा किये गए इस अनशन के आगे हरियाणा सरकार को झुकना ही पड़ा.

यह भी पढ़ें: BSF परीक्षा के टॉपर को आतंकियों से मिल रही जान से मारने की धमकी!

यह भी पढ़ें: सरकार के तीन साल होने वाले हैं पूरे, पीएम मोदी ने की New India की बात!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें