उत्तर प्रदेश के 16 नगर निगमों में जल्द ही नगर निकाय चुनाव होने हैं. जिसके लिये सभी जिलों में मतदाता सूची जारी की जा रही है. इस दौरान यूपी के मेरठ में नगर पालिका की मतदाता सूची में अनियमितताओं की लगातार भरमार सामने आ रही है.
सूची में अनियमितताओं को लेकर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने की डीएम से मुलाक़ात-
- नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी जिलों में मतदाता सूची जारी की जा रही है.
- इस दौरान मेरठ में जारी हुई मतदात सूची में काफी अनियमितताएं सामने आई हैं.
- मतदाता सूची में अनियमितताओं की भरमार को लेकर आज बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक् डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मेरठ डीएम समीर वर्मा से मुलाक़ात की.
- मुलाक़ात के दौरान उन्होंने मेरठ डीएम सभी जानकारियो से अवगत कराया.
- इस दौरान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक् डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आरोप लगाया की दूसरे मुहल्लों के लोगों के नाम कई अन्य कालोनियों में दिए गए हैं.
- जिससे उन्हें चुनाव के दौरान समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
यूपी में 14 के बजाय 16 नगर नगमों में होंगी नगर निकाय चुनाव-
- गौरतलब हो की इस बार यूपी में नगर निगमों की संख्या 14 से बढ़ा कर 16 कर दी गई है.
- जिसमें राम जन्म भूमि अयोध्या और फैजाबाद को जोड़ कर नया अयोध्या नगर निगम बनाया गया है.
- जबकि कृष्ण नगरी मथुरा और वृन्दावन को जोड़कर मथुरा-वृन्दावन नगर निगम बनाया गया है.
- दोनों नगर निगमों में जल्द ही नगर आयुक्त तैनात कर दिए जायेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें