सबसे साफ सुथरे रेलवे स्टेशनों में लखनऊ जंक्शन सहित आनंद विहार, जम्मू तवी और गोरखपुर स्टेशन को शामिल किया गया है। ब्यास और विशाखापत्तनम को देश के सर्वाधिक स्वच्छ स्टेशन है। सबसे गंदे स्टेशनों में दरभंगा और जोगबनी शुमार है।
रेलवे स्टेशनों में साफ-सफाई का सर्वे-
- भारतीय रेलवे केटरिंग और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने रेलवे स्टेशनों की साफ-सफाई के आधार पर सर्वे कराया।
- सर्वे के तथ्यों को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को जारी किया।
- इस सर्वे में ए1 श्रेणी के 75 और ए श्रेणी के 332 स्टेश्नों समेत कुल 407 स्टेश्नों को शामिल किया गया था।
- सर्वे में स्टेशनों की स्वच्छता को मापने के लिए टॉयलेट, पेयजल बूथ, पटरियां, खानपान स्टॉल और कूड़ेदानों के अलावा पार्किंग एरिया और वेटिंग रूम की स्वच्छता पर गौर किया गया।
- सर्वे में ब्यास और विशाखापत्तनम को देश के सर्वाधिक स्वच्छ स्टेशन बताया गया है।
- जम्मू रेलवे स्टेशन को तीसरा और विहार रेलवे स्टेशन को पांचव स्थान मिला हैं।
- सर्वे में नई दिल्ली स्टेशन को निजामुद्दीन और पुरानी दिल्ली से भी ज्यादा गंदा बताया गया है।
- ए1 श्रेणी में दरभंगा और ए श्रेणी में जोगबनी सबसे गंदे रेलवे स्टेशन है।
पहली बार टॉप 10 में लखनऊ शामिल-
- सफाई को लेकर लखनऊ जंक्शन पर काफी काम हुआ।
- इसी कारण देश के सबसे साफ स्टेशनों की ए1 श्रेणी की टॉप 10 रैंकिंग में लखनऊ जंक्शन शामिल हुआ।
- आईआरसीटीसी द्वारा रेलवे स्टेशनों में साफ-सफाई की स्थिति के आधार पर लखनऊ जंक्शन छठे नंबर पर है।
- गोरखपुर को 12वां, वाराणसी को 14वां स्थान और आगरा को 35वां स्थान मिला है।
- इसके अलावा पटना 28वें और हरिद्वार 30वें स्थान पर है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें