भारत में इतिहास का हर एक दिन स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास की किताब में लिखा जा चुका है. यहाँ पर पैदा होने वाले शूरवीरों की कहानी सुनने वालों को जीवन की एक नयी दिशा प्रदान करती है. यही नहीं इन सभी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए किसी मार्गदर्शन से कम नहीं है.
राजीव गाँधी का आज हुआ था निधन :
- देश के दिवंगत प्रधानमंत्री और गाँधी परिवार के बड़े पुत्र राजीव गाँधी का आज ही के दिन सन 1991 में निधन हुआ था.
- उनके निधन का कारण था उनके खिलाफ तमिलनाडु के लिट्टे समुदाय द्वारा हत्या की साज़िश किया जाना.
- बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान उनकी मानव बम के ज़रिये हत्या कर दी गयी थी.
- गौरतलब है कि उनका यह कार्यक्रम तमिलनाडु स्थित श्रीपेरूमबुदुर में था जिस दौरान यह साज़िश को अंजाम दिया गया.
- जिस समय राजीव गाँधी प्रधानमंत्री थे उस समय तमिलनाडु में लिट्टे और दुसरे समुदाय के बीच काफी घमासान मची हुई थी.
- जिसके चलते राजीव गाँधी को इस आक्रोश का निशाना बनाया गया और उनकी हत्या कर दी गयी.
अन्य कुछ झलकियाँ :
- 1927 में आज ही के दिन से कोलकाता से बागदोरा तक केलिए कार्गो यातायात की शुरुआत की गयी थी.
- 1973 में आज ही के दिन केंद्रीय मंत्री मोहन कुमारमंगलम का एक हवाई हादसे में निधन हो गया था.
- 1990 में आज ही के दिन नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर डैम के निर्माण के लिए पीएम वीपी सिंह द्वारा 13,000 करोड़ के आवंटन की घोषणा कि गयी थी.
- 1994 में आज ही के दिन विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन ने इतिहास रच मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें