उत्तर प्रदेश में योगी राज आने के बाद सूबे के सभी जिलों में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही कई जिलों में सुन्दरीकरण का काम भी किया जा रहा है. इस दौरान औरैया स्थित गोरैया तालाब का भी सुन्दरीकरण किया गया था. लेकिन आज इस तालाब में कई जगह दरार आ गई है. गौरतलब हो की इस तालाब का उद्घाटन आज शाम को ही होना था.

तालाब उद्घाटन के प्रचार में भी खर्चे जा चुका है लाखों रूपए-

  • यूपी के औरैया में सुन्दरीकरण का काम चल रहा है.
  • इस दौरान औरैया के गोरैया तालाब का भी सुन्दरीकरण किया गया था.
  • गौरतलब हो की इस तालाब का आज शाम उद्घाटन होने था.
  • लेकिन उद्घाटन से पहले ही सुन्दरीकरण हुआ गोरैया तालाब की दिवार में बड़ी दरार आ गई है.
  • बता दें की सुन्दरीकरण हुआ गोरैया तालाब की कई मीटर लम्बी दिवार में ये दरार आई है.
  • जिसके बीद से इस तालाब में हुए सुन्दरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल उठने शुरू हो गए है.
  • इस दौरान औरैया के सदर विधायक ने भी इस तालाब का नीरिक्षण किया.
  • निरीक्षण के दौरान तालाब की दिवार में आई दरार को देखकर सदर विधायक ने कहा की इसके जांच कराई जायेगी.
  • उन्होंने ये भी कहा की दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
  • गौरतलब हो की इस तालाब के उद्घाटन के प्रचार में नगर पालिका अब तक लाखों रूपए खर्च कर चुकी है.

ये भी पढ़ें :घायल बुजुर्ग को मंत्री मोहसिन रज़ा ने अपने गाड़ी से पहुँचाया ट्रामा सेंटर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें