विदेश में भारतीय मूल के नागरिकों पर हो रहे नस्लीय हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है. ताज़ा मामला ऑस्ट्रेलिया का है जहाँ भारतीय मूल के एक कैब ड्राईवर पर नस्लीय हमला हुआ है.
आस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के नागरिक पर हुआ हमला-
- ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर एक भारतीय पर नस्लीय हमला हुआ।
- हमले में भारतीय कैब ड्राइवर को काफी चोटें आई है।
- इस हमले के बाद कैब ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- पीड़ित कैब ड्राइवर ने नाम न बताने की शर्त पर अपनी पूरी कहानी सुनाई।
- बीते शुक्रवार को करीब साढ़े दस बजे उसने एक कपल को मैकडॉनाल्ड्स ड्राइव-थ्रू ले जाने के लिए पिक किया।
- इस बीच महिला यात्री ने चलती गाड़ी का दरवाजा खोलने लगी।
- जब कैब ड्राइवर ने मना किया तो वह गुस्सा हो गई।
- कैब ड्राइवर ने महिला को समझाया कि इस तरह से दुर्घटना हो सकती है।
- इतने में महिला ड्राइवर भड़क गई और लात-घूंसे चलाने लगी।
- इसके साथ ही वह नस्लीय टिप्पणियां करने लगी।
- कैब ड्राइवर ने गाड़ी सड़क किनारे रोकी।
- इसके बाद कपल ड्राइवर पर नस्लीय टिप्पणियां करने लगे और गाड़ी को नुकसान पहुंचाने लगे।
- जब ड्राइवर ने उन्हें रोका तो कपल ने उस पर हमला कर दिया।
- इसके बाद महिला ने कहा कि तुम भारतीय इसी लायक हो, तुम्हारे साथ ऐसा ही होना चाहिए।
- कैब ड्राइवर पर हुए नस्लीय हमले के दौरान कुछ लोग ड्राइवर के बचाव में आए।
- इसके बाद पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची।
- भारतीय मूल के कैब ड्राइवर को इस हमले में काफी चोटें आई।
- पीड़ित कैब ड्राइवर को आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई।
यह भी पढ़ें: सुषमा ने अमरिंदर सिंह को किया आश्वस्त, भारतीय मूल के लोगो की होगी सुरक्षा!
यह भी पढ़ें: ड्रग्स से युवाओं को बचाने के लिए हिमाचल की महिलाओं की अनोखी मुहिम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें