चाँदनी चौक में 22 मई को लगी भीषण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया जिसके कारण करीब 80 दुकानें जलकर खाक हो गई. चाँदनी चौक की संकरी गलियों के कारण दमकल की गाड़ियों का घटना स्थल पर पहुंचना काफी मुश्किल था. जैसे-तैसे दमकल की गाड़ियों घटना स्थल पर तो पहुँच गईं लेकिन इन सब में सबसे बड़ी मुसीबत रहीं अलका लांबा जिनकी वजह से आग बुझाने का काम काफी देर तक रुका रहा.

क्रेन पर चढ़ी अलका लंबा-

ALKA

  • सोमवार देर रात चांदनी चौक के कटरा धुलिया बाज़ार में आग लग गई.
  • दमकल की गाड़ियाँ घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया.
  • लेकिन इतने में आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा वहां आ पहुंची.
  • अलका लांबा आग बुझाने आई स्पेशल क्रेन पर चढ़ गई.
  • इस कारण आग बुझाने का काम काफी देर तक रुका रहा.

लोगों ने की जमकर नारेबाजी-

वीडियो साभार: ANI

  • एक तरफ लोगों की दुकानें जल रही थी तो दूसरी तरफ चल रहा था हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा.
  • अलका लांबा काफी देर तक क्रेन पर चढ़ी रहीं.
  • एक समय बाद जब पीड़ित दुकानदारों और आस-पास के लोगों के सब्र का बांध टूट गया तो लोगो ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया.
  • अलका लांबा के इस कदम से व्यापारियों और दुकानदारों ने काफी आक्रोश है.

सोशल मीडिया पर खूब हो रही अलका लांबा की आलोचना-

  • अलका लांबा जैसे-तैसे वहां से निकल तो आई लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीटस किये.

  • अलका लांबा के इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके ऊपर खूब भड़ास निकाली.
  • लोगो में खासकर व्यापारियों में अलका लांबा को लेकर काफी गुस्सा है.
  • सोशल मीडिया पर लोगो ने अपना गुस्सा कुछ इस तरह से ज़ाहिर किया.

aap alka lamba tweet

भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत-

  • बीजेपी स्पोक्सपर्सन नुपुर शर्मा ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है.
  • इसमें उन्होंने अलका लांबा के खिलाफ केस रजिस्टर करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: पुलवामा: आतंकियों के नाम पर बांटे अवॉर्ड्स, बजा PoK का राष्ट्रगान!

यह भी पढ़ें: भारतीय कैब ड्राइवर पर आस्ट्रेलिया में फिर हुआ नस्लीय हमला!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें