पिछले दिनों यूपी के माथुरा जिले में दो सर्राफा व्यापारियों की हत्या और लूट कांड, फिरोजाबाद में उद्योगपति संजय मित्तल के अपहरण के बाद जीपीएस सिस्टम के जरिये महज 5 घंटे में शकुशल बरामद करके आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को मंगलवार को डीजीपी (dgpup) सुलखान सिंह ने नगद पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

डीजीपी ने घटना का अनावरण करने वाले क्षेत्राधिकारियों को प्रशस्ति पत्र तथा आरक्षी स्तर को प्रशस्ति पत्र व 2000 रूपये,. मुख्य आरक्षी पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस स्तर को प्रशस्ति व 3000 रूपये, उप निरीक्षक स्तर को प्रशस्ति पत्र व 4000 रूपये एवं निरीक्षक स्तर को प्रशस्ति पत्र व 5000 रुपये प्रदान किये गये। डीजीपी द्वारा सम्मान पाकर पुलिसकर्मियों के चेहरे ख़ुशी के खिल उठे, यह सम्मान पुलिस हेडक्वॉर्टर में दिया गया।

सम्मान पाने वाली मथुरा की पुलिस टीम

1-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र
2- अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह
3-प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देवेन्द्र नाथ मिश्रा
4-प्रभारी निरीक्षक थाना बरसाना उदय प्रताप सिंह
5-उ0नि0 प्रभारी सर्विलांस हरवेन्द्र मिश्रा
6-उ0नि0 प्रभारी चौकी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार विपिन कुमार भाटी
7-आरक्षी थाना कोतवाली धमेन्द्र सिंह
8-आरक्षी थाना कोतवाली रवेन्द्र सिंह
9-आरक्षी सर्विलान्स सेल गोपाल सिंह
10-आरक्षी सर्विलान्स सेल अभिनव यादव
11-आरक्षी थाना नौहझील रियाज खान
12-आरक्षी थाना कोतवाली जवाहर सिंह

अपहरण केस में फिरोजाबाद की ये टीम सम्मानित

1-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद अजय कुमार
2- अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद संजीव कुमार बाजपेई
3-क्षेत्राधिकारी नगर ओमकार यादव
4-क्षेत्राधिकारी टूंडला प्रेम प्रकाश यादव
5-प्रभारी निरीक्षक दक्षिण कृष्णपाल सिंह
6-प्रभारी निरीक्षक टूंडला अरुण कुमार
7-प्रभारी सर्विलान्स उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह यादव
8-पीआरओ एसएसपी उनि मनोज कुमार
9-गनर हेड कांस्टेबल कुमार चन्द्र
10-मुख्य आरक्षी थाना टूंडला राजबहादुर सिंह
11-आरक्षी चालक डोरी लाल
12-आरक्षी सर्विलांस सेल आशीष शुक्ला
13-आरक्षी क्रिमिनल इन्वेस्टीगेटिंग विंग राहुल यादव
14-आरक्षी क्रिमिनल इन्वेस्टीगेटिंग विंग नदीम खान
15-आरक्षी क्रिमिनल इनवेस्टीगेटिंग विंग दिनेश कुमार
16-आरक्षी किमिनल इन्वेस्टीगेटिंग विंग मुकेश कुमार
17- आरक्षी सर्विलांस सेल अमित उपाध्याय

CCTV: मथुरा में 2 सर्राफ कारोबारियों का मर्डर और 4 करोड़ की डकैती!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें