भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते उस समय से ठीक नहीं हैं जब से भारत का विभाजन हो पाकिस्तान बना था. भारत को अंग्रेज़ी हुकूमत से आज़ादी होने की इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी कि देश के तीन भाग हो गए थे. जिसमे से एक बना था पाकिस्तान वहीँ दूसरा बना था बांग्लादेश. पाकिस्तान के साथ रिश्ते अब इतने खराब हो चुके हैं कि ठीक करना असंभव सा लगता है. परंतु अब हुर्रियत द्वारा इस दिशा में एक बड़ा बयान दिया गया है.
सरकार को कश्मीर के हिताधिकारियों से करनी चाहिये वार्ता :
- कश्मीर की हुर्रियत द्वारा भारत पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार पर एक बड़ा बयान दिया गया है.
- जिसके तहत उनका कहना है कि दोनों देशों को बीच की कड़वाहट को ख़त्म कर देना चाहिए.
- ऐसा करने से दोनों देशों की सालों पुरानी दुश्मनी ख़त्म होगी साथ ही कड़वाहट भी कम होगी.
- बता दें कि हुर्रियत के दिग्गज नेता शब्बीर शाह ने कहा कि वे इस कड़वाहट को ख़त्म करना चाहते हैं.
- जिसके लिए अब केंद्र सरकार को कश्मीरी हितकारियों से भेंट कर वार्ता करनी चाहिए.
- उनके अनुसार ऐसा करने से पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में सुधार आ सकता है.
- यही नहीं दोनों देशों के बीच की दुश्मनी भी ख़त्म की जा सकती है.
- कांग्रेस के नेता मणि शंकर आइयर के अनुसार हुर्रियत के नेता मिरवैज़ उम्र फारूक को प्रदर्शनकारियों को रोकना चाहिए.
- गौरतलब है कि आज कश्मीर में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी थी.
- इस बैठक में कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गयी थी और हालातों से अवगत कराया गया था.
- यह बैठक हुर्रियत नेता मीरवैज के निगीन स्थित घर में की गयी थी जहाँ सभी दिग्गज मौजूद रहे.
- बता दें कि इस बैठक में ओपी शाह, पूर्व एयरवाईस मार्शल कपिल काक, विनोद शर्मा आदि मौजूद थे.
- जिसके बाद इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी और कश्मीर मुद्दे पर कई महत्र्व्पूर्ण निर्णय लिए गए.
यह भी पढ़ें :
पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे पुल ढोला-सदिया का किया उद्घाटन!
झारखण्ड: नक्सली हमले से दहला डुमरी विहार स्टेशन, देखें तस्वीरें!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें