जेवर-बुलंदशहर हाईवे गैंगरेप की घटना में नया खुलासा हुआ है। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल जांच में चारों महिलाओं से रेप किए जाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। सीएमओ के खुलासा करने से पहले ही चारों महिलाएं अपने दिए गए बयान से पलट गईं। पीडि़त महिलाओं ने कहा ‘कल तक हम लोगों को होश नहीं था। इसलिए क्या बोल दिया, हम लोगों को खुद नहीं पता।’ वहीं, एसएसपी लव कुमार ने इस लूटकांड में ‘एक्सेल गैंग’ के होने की संभावना जताई है। शुक्रवार को एसएसपी, डीएम और सीएमओ ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी।
#ग्रेटर नोएडा- जेवर मामले में अभी तक गैंग रेप होने का नही मिला कोई सबूत-एसएसपी pic.twitter.com/NbHFx07MuO
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 26, 2017
क्या है पूरा मामला
- बुधवार रात करीब डेढ़ बजे ग्रेटर नोएडा से बुलंदशहर जाने वाले स्टेट हाईवे पर रोड होल्ड अप कर कार में सवार एक परिवार को लूट लिया गया।
- इस घटना में एक शख्स की गोली मारकर हत्या भी कर दी गई।
- कार में सवार चार महिलाओं ने गैगरेप किए जाने की बात कही।
- मामले में बताया गया कि 6 हथियारबंद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
- महिलाओं ने पुलिस में बयान दर्ज कराया कि वे तीन आरेापियों को पहचानती हैं।
- ये तीनों आरोपी उनके पड़ोसी हैं।ये भी पढ़ें: जेवर-बुलंदशहर हाइवे गैंगरेप मामले में नया मोड़, पीड़िता ने बदला बयान!
शुक्रवार को जेवर-बुलंदशहर लूटकांड मामले में आया नया मोड़
- मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने डीएम और सीएमओ के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की।
- एसएसपी ने कहा कि घटना में ‘एक्सेल गैंग’ के होने की संभावना है।
- चश्मदीदों की मदद से आरोपियों के स्कैच बनवाकर पुलिस उन्हें तलाशेगी।
- मामले की जांच में एसटीएफ की टीम भी शामिल है।
- घटना 1:38 बजे हुई। इसके बाद 2:31 पर लखनऊ कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।
- एसएसपी के मुताबिक, 2:32 मिनट पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।
- पुलिस को मौके पर पहुंचता देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
#ग्रेटर नोएडा- जेवर मामले पर डीएम, एसएसपी और CMO ने की प्रेस वार्ता! @noidapolice pic.twitter.com/I0stuNfhRN
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 26, 2017
ये भी पढ़ें: जेवर गैंगरेप :हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ!
सीएमओ ने कहा ‘महिलाओं के साथ गैंगरेप नहीं हुआ’
- सीएमओ ने कहा कि मेडिकल जांच में गैंगरेप किए जाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
- गैंगरेप मामले में पीडि़तों की हिस्ट्री की भी जांच की गई।
- पीडि़त महिलाओं के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं।
- एक महिला के हाथ पर थोड़ा कट का निशान मिला।ये भी पढ़ें: हाइवे पर गैंगरेप और मर्डर केस में महिला ने किया बड़ा खुलासा, देखें वीडियो!