26 मई को सोनिया गांधी के लंच से दूर रहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंच करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की नजदीकियों को राष्ट्रपति चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
सोनिया गांधी को ‘ना’, पीएम मोदी का ‘हाँ’-
- बीते दिन राष्ट्रपति पद पर उम्मीदवार की चर्चा के लिए बुलाए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लंच बुलाया था।
- इस लंच में विपक्ष के 17 बड़े नेता मौजूद रहे लेकिन नीतीश कुमार नदारद रहे।
- हालाँकि इस लंच में जेडीयू के ओर से शरद कुमार और केसी त्यागी मौजूद रहे।
- लेकिन जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के इस बैठक में शामिल न होना बड़े सवाल उठाये जा रहे है।
- बिहारी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सवालों पर जवाब दिया।
- उन्होंने साफ़ किया कि उन्होंने सोनिया गांधी के लंच से दूरी बनाई है यह एक गलत व्याख्या है।
- उन्होंने कहा, ‘मैं सोनिया गांधी से अप्रैल में ही मिल चुका था और जिन मुद्दों पर इस बार चर्चा होनी थी उन पर पहले ही चर्चा कर चुका था।’
नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की नजदीकियां-
- आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंच करेंगे।
- यह लंच मॉरिशियस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के सम्मान में रखा गया है।
- पीएम नरेंद्र मोदी और जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की नजदीकियों को राष्ट्रपति चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
- नीतीश कुमार की सोनिया गांधी के लंच से दूरी और नरेंद्र मोदी के लंच में शामिल होना किसी और ही और इशारा कर रहा है।
- एक तरफ सोनिया गांधी राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष को लामबंद करने की कोशिश में जुटी है।
- दूसरी तरफ बीजेपी विपक्ष में पड़ी दरार का फायदा उठाकर अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी है।
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी कर रहीं एनडीए को कड़ी चुनौती देने की रणनीति पर काम!
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के तीन साल : पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की प्रेस कांफ्रेंस!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें