सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के कक्षा 12वीं के नतीजों की घोषणा हो चुकी है. इस साल भी CBSE के कक्षा 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने ही बाज़ी मारी है.
https://www.youtube.com/watch?v=d22CU0XXJ6w&feature=youtu.be
- राजधानी लखनऊ के दिल्ली पुब्लिक स्कूल ‘डीपीएस’ के इन्द्रानगर ब्रांच की छात्रा इति सिंह ने प्रदेश में सभी को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक 97.8 प्रतिशित प्राप्त किये है.
- वहीँ 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कार्तिकेय पाण्डेय ने यूपी टॉप लिस्ट में दूसरे स्थान प्राप्त किया है.
#लखनऊ से DPS इन्द्रानगर ब्रांच की छात्रा इति सिंह ने 97.8 प्रतिशत अंक के साथ किया टॉप। #CbseResults2017 pic.twitter.com/tl76a3uCSH
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 28, 2017
तस्वीरों में देखिये छात्र-छात्राओं का उत्साह-
[ultimate_gallery id=”77448″]
- आज सीबीएसई के कक्षा 12वीं के नतीजों की घोषणा हो चुकी है.
- 12वीं के इस साल के नतीजों में भी लड़कियों खुद के बेहतर साबित किया है.
- सीबीएसई के रिजल्ट आने के बाद लखनऊ के छात्र-छात्राओं में ख़ासा उत्साह और ख़ुशी दिखाई दी.
#लखनऊ : पास होने के बाद सभी सेल्फी लेती हुईं आरएलबी स्कूल की छात्राएं! #CbseResults2017 pic.twitter.com/MCaBSX2C8y
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 28, 2017
- इस दौरान सभी छात्र एक तरफ जहाँ मस्ती करते नज़र आये.
- वहीँ दूसरी तरफ स्कूलों में इन छात्रों को सम्मानित भी किया गया.
ये भी पढ़ें :Cbse 12th Results 2017: हुआ घोषित, यहाँ देखें रिजल्ट!
यहाँ देखें रिजल्ट:
- सीबीएसई बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं.
- cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.
- इसके बाद छात्रों को रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
- रिजल्ट लिंक ओपेन होने के बाद छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
- जिसके बाद मात्र एक क्लिक पर उन्हें अपना रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा.
ये भी पढ़ें :नोएडा की रक्षा गोपाल बनी CBSE 12वीं की टॉपर, प्राप्त किये 99.6% अंक!