अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की चल रही राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक के दौरान ‘नागरिक अभिनंदन समारोह’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रविवार शाम को बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (cm yogi) पहुंचे।
- जबकि कार्यक्रम में एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नागेश ठाकुर, राष्ट्रीय महामंत्री विनय बिद्रे, सहित लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी सिंह उपस्थित रहे।
- इस कार्यक्रम का आयोजन निरालानगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में किया गया।
- कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप जलाकर किया गया।
- इस दौरान स्वामी विवेकानंद और सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया।
ये भी पढ़ें- शहरी नक्सलवाद पर मंथन करेगी एबीवीपी!
हिंसा को सहन नहीं किया जाना चाहिये
- सुबह से हो रही बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री विनय बिद्रे ने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा को सहन नहीं किया जाना चाहिये और दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिये (cm yogi)।
- अभाविप प्रदेश के सर्व समाज का विशेषकर युवाओं का आह्वान करती है कि समाज को बांटने की इस साजिश को समझें और समरसतापूर्ण वातावरण के निर्माण हेतु आगे आएं।
- उन्होंने कहा कि (cm yogi) सहारनपुर हिंसा की जांच करने शीघ्र ही विद्यार्थी परिषद का दल जायेगा।
- बिद्रें ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी देश में कृषि शिक्षा की स्पष्टता नहीं है।
- देश में शिक्षा के साथ-साथ कृषि व चिकित्सा शिक्षा पर नयी नीति बनाने की जरूरत है।
- इसलिए विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक (cm yogi) में इस बार कृषि शिक्षा नीति पर प्रस्ताव रखे जायेंगें।
- (cm yogi) उन्होंने कहा कि सस्ती सुलभ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी विद्यार्थियों को उपलब्ध हो इस दिशा में विद्यार्थी परिषद में काम कर रही है।
[ultimate_gallery id=”77568″]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें