दिल्ली की केजरीवाल सरकार अब राजधानी में चलने वाले ऑटो रिक्शाओं ओर काली-पीली टैक्सियों के किरायों में जल्द ही बदलाव कर सकती है।
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, चार सदस्यीय समिति अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है और जल्दी इसपर निर्णय लिया जा सकता है।
वर्तमान किराया:
बता दें कि अभी ऑटोरिक्शा का पहले दो किमी का किराया 25 रुपये और उसके बाद प्रति किमी किराया 8 रुपये तय किया गया है। जबकि काली-पीली टैक्सियों में पशुरुआती एक किमी का किराया 25 रुपये और फिर एसी टैक्सी में 16 रुपये प्रति किमी किराया वहीं नॉन-एसी टैक्सियों में किराया 14 रुपये प्रति किमी तय किया गया है।
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय फिजियोथरेपी उपचार के लिए चेन्नई गए हैं और समिति अपनी रिपोर्ट गोपाल राय के दिल्ली वापस सौंपेगी। हालांकि इसपर अंतिम फैसला केजरीवाल लेंगे कि किराया बढ़ेगा कि नहीं।
दिल्ली ऑटो-रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि मई 2013 के बाद से सीएनजी, बीमा और श्रम लागत के दाम बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम लंबे समय से ऑटो-रिक्शा और काली-पीली टैक्सियों के किराये में बदलाव की मांग करते रहे हैं।’
राजेंद्र सोनी का कहना है कि सरकार किराया नहीं बढ़ाना चाहती तो उसे हमें सीएनजी पर प्रति किग्रा छह रुपये की सब्सिडी देनी चाहिए।