भारत की महिला तलवारबाज सीए भवानी ने आईसलैंड में तलवारबाजी में स्वर्ण पदक हासिल किया है। सीए भवानी ने यह पदक भारत की झोली में डालकर इतिहास रच दिया है।
भवानी देवी ने रचा इतिहास-
- भारतीय महिला तलवारबाज सीए भवानी ने सुनहरे शब्दों में भारतीय इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है।
- सीए भवानी ने आइसलैंड में हुए सैटेलाइट वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीता है।
- स्वर्ण पदक को भारत की झोली में डाल कर भवानी देवी ने इतिहास रच दिया।
- सीए भवानी देवी पहली भारतीय है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
भवानी देवी ने जीती स्पर्धा-
- सैटेलाइट तलवारबाजी चैंपियनशिप की साबरे स्पर्धा में भवानी देवी ने ग्रेट ब्रिटेन की सारा जेन हैम्पसन को 15-13 से मात दी।
- भारत की तलवारबाज भवानी देवी ने सेमीफाइनल में ब्रिटेन की एक अन्य तलवारबाज जेसिका कोरबी को 15-11 से शिकस्त दी।
- चेन्नई की भवानी देवी ने बताया कि वो तीसरी बार इस चैंपियनशिप में खेल रही थी।
- उन्होंने बताया कि वो पिछले साल इसी स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल में हार गई थी।
वीरेंद्र सहवाग ने दी बधाई-
Congratulations C A Bhavani Devi for becoming first Indian Fencer to win gold at an international event .
Jai Bhavani ! pic.twitter.com/yktOtP7Ssk— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 29, 2017
- क्रिकेट के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने सीए भवानी देवी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
- साथ ही उन्होंने कहा, ‘जय भवानी!’
यह भी पढ़ें: झूलन गोस्वामी बनीं सर्वाधिक एक दिवसीय विकेट लेने वाली गेंदबाज़!
यह भी पढ़ें: सहारनपुर की दीप्ति शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मचाई सनसनी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें