मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और डीजीपी सुलखान सिंह ने पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह जनता के साथ शालीनता से पेश आयें। लेकिन उनके निर्देशों को धता बताते हुए सीतापुर जिले के मिश्रिख थानेदार ने तारतार किया है। इस दबंग थानेदार (raghuveer singh) का सोशल मीडिया पर एक गालियों से भरा ऑडियो वॉयरल हो रहा है। इसमें वह एक व्यक्ति को गंदी-गंदी गलियां देता सुनाई दे रहा है।
क्या है पूरा मामला
- दरअसल सीतापुर जिले के मिश्रिख थाना क्षेत्र में एसडीएम, सीओ सहित कई अधिकारी और पुलिसकर्मी अमजदपुर गांव में एक जमीन की पैमाइश कराने पहुंचे थे।
- गुरुवार को गांव में भीड़ भी इकठ्ठा थी। तभी एक व्यक्ति अधिकारियों से कुछ पूछने के लिए गया।
- बताया जा रहा है कि इस दौरान यहां के दबंग थानेदार रघुवीर सिंह (raghuveer singh) ने एसडीएम की मौजूदगी में उसे गंदी-गंदी गालियां दीं।
- इस दौरान वहां खड़े पुलिसकर्मी अधिकारी इस तमाशे (raghuveer singh) को देखते रहे।
- लेकिन किसी ने उसे टोका तक नहीं। बताया यह भी जा रहा है कि यह ऑडियो सरकारी सीयूजी नंबर से वॉयरल हुआ है।
- जनता के साथ पुलिसकर्मियों का जब इस प्रकार का रवैया है तो कैसे लोग (raghuveer singh) पुलिस पर भरोसा करें।
ये भी पढ़ें- युवती से छेड़छाड़ के बाद जंगल में खींचकर रेप की कोशिश!
क्या कहता है थानेदार?
- इस संबंध में जब थानेदार रघुवीर से बात की गई तो वह सफाई देने लगा।
- अपने वचाव में उसने कहा कि जमीन की पैमाइश के दौरान ग्रामीण कानून-व्यवस्था में बाधा डाल रहे थे।
- इसके चलते उन्होंने डांट-डपट कर भगाया है।
- लेकिन (raghuveer singh) ऑडियो में सुनाई दे रही गलियों को सुनकर आप के भी कान खड़े हो जायेंगे।
- अब देखने यह होगा कि जिम्मेदार इस थानेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी में मारपीट के बाद किशोरी से दरिंदगी!
https://youtu.be/efhctZKluYg
ये भी पढ़ें- थानों में शिकायत से पहले पीड़ितों को गुड़-चना और ठंडा पानी पिला रही पुलिस!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें