राजधानी में बेखौफ घूम रहे अपराधी पुलिस को लगातार चुनौतियां दे रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में बदमाशों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। ताजा मामला नगराम थाना क्षेत्र का है यहां बैंक से पैसे निकाल कर अपने घर जा रहे दो किसानों को बाइक सवार 4 नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक करके गिरा दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने किसानों को तमंचे की बट से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और नगदी (cash loot) लूटकर फरार हो गए।

  • राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।
  • पीड़ित की माने तो बदमाशों की उम्र करीब 30-35 साल के आसपास थी।
  • पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसके द्वारा बताये गए हुलिए के अनुसार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- युवती से छेड़छाड़ के बाद जंगल में खींचकर रेप की कोशिश!

क्या है पूरा घटनाक्रम

  • पुलिस के मुताबिक, नगराम क्षेत्र के सिरौना गांव में रहने वाले पराग डेयरी के सचिव मन्नू राम व लोनी कटरा पैकौली निवासी हरदोइया दुग्ध समिति के सचिव गंगा प्रसाद बहरौली स्थित यूनियन बैंक से किसानो को बांटने के लिए गुरुवार सुबह पैसा निकालने गये थे।
  • जहां से पैसा लेकर वह वापस लौट रहे थे।
  • बाइक मन्नू राम चला रहे थे और गंगा प्रसाद पीछे बैठे थे।
  • गंगा गंज नगराम मार्ग पर बजगहिया चौराहे से थोड़ा आगे राम बाग के पास सूनसान जगह पर पीछे से दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने ओवर टेक कर बाइक मे लात मार कर उन्हें गिरा दिया।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी में मारपीट के बाद किशोरी से दरिंदगी!

  • वह लड़खड़ाकर गिरे तो बदमाश उनसे (cash loot) रूपये छीनने लगे।
  • विरोध करने पर एक बदमाश ने मन्नू की कनपटी पर तमंचे की बट मार कर घायल कर दिया।
  • पीड़ित मन्नू राम ने बताया कि उन्होने बैंक से उन्नीस हजार रूपये (cash loot) निकाला था व एक हजार रूपया उनके पास पहले से मौजूद था।
  • वहीं गंगा प्रसाद ने बताया कि उन्होने बैंक से पंद्रह हजार रूपये निकाले थे जबकि उनके पास दस हजार रूपये पहले से मौजूद था।
  • जिन्हे बदमाशों ने लूट (cash loot) लिया।
  • थानाध्यक्ष नगराम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लूट की सूचना पर नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की गयी पर सफलता नहीं मिली।
  • बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- 10वीं की छात्रा को अगवा कर तमंचे बल पर गैंगरेप!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें