लखनऊ मेट्रो की चौथी मेट्रो (Lucknow metro) रेल शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर डिपो पहुंचेगी। इस मेट्रो रेल की चारों बोगियां पिछली 22 मई 2017 को एक स्पेशल ट्रेलर के द्वारा मेसर्स एलस्ट्राॅम के एक दल के साथ श्री सिटी (चेन्नई) से रवाना हुई थी। मेट्रो स्पेशल ट्रेलर पर लोडकर करीब 1907 किमी का सफर सड़क मार्ग से तय करने के बाद लखनऊ पहुंचेगी।
10 जून तक चलने के लिए तैयार हो जायेगी मेट्रो
- एलएमआरसी (Lucknow metro) के अधिकारियों की माने तो यह पहली ऐसी मेट्रो होगी जो कमीशन (डिपो से ही ट्रायल समेत औपचारिकताएं कार्यदाई संस्था द्वारा पूरी) होकर राजधानी लखनऊ के लिए आ रही है।
- इस ट्रेन (Lucknow metro) को एक सप्ताह के अंदर औपचारिकताएं पूरी कर ली जायेंगी इसके बाद इसे ट्रैक पर चलाया जा सकेगा।
- मेट्रो (Lucknow metro) अधिकारी दावा कर रहे हैं कि लखनऊ मेट्रो की चारों ट्रेनें आगामी 10 जून तक चलने के लिए तैयार हो जायेंगी।
- इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी इसे (Lucknow metro) हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ये भी पढ़ें- लखनऊ मेट्रो में सफर करने वालों सावधान: ये है सजा का प्रावधान!
लखनऊ मेट्रो का स्पेशल स्पैन पर आज होगा लोड टेस्ट
- लखनऊ मेट्रो (Lucknow metro) का स्पेशल स्पैन पर लोड ट्रायल शुक्रवार को किया जायेगा।
- एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव के अनुसार मवैया से दुर्गापुरी स्टेशन के बीच बने 255 मीटर लंबे स्पेशल स्पैन पर इसका लोड ट्रायल होगा।
ये भी पढ़ें- मेट्रो स्टेशन पर पान-मसाला खाने वालों पर लगेगा 200 रुपये का जुर्माना!
- उन्होंने बताया कि यह स्पेशल स्पैन पर लोड ट्रायल दो दिन तक (2 से 4 जुलाई) के बीच चलेगा।
- इस (Lucknow metro) ट्रॉयल के लिए दो मेट्रो को लोड करके तैयार किया गया है।
- इस ट्रॉयल के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर से मेट्रो को चार सौ टन से अधिक वजन लादकर स्पेशल स्पैन पर खड़ा कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- देखिए लखनऊ मेट्रो स्टेशन की पहली तस्वीर, हाईटेक फीचर्स से है लैस!
- यह दोनों मेट्रो स्पेशल स्पैन पर कुछ देर के लिए खड़ी की जाएगी और स्पेशल स्पैन की क्षमता व गुणवत्ता का आंकलन किया जाएगा।
- उन्होंने बताया कि कमर्शियल रन के पहले सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जायेंगी।
- इसके बाद लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखायी जायेगी।
ये भी पढ़ें- चौथी मेट्रो ट्रेन चेन्नई से हुई रवाना, 10 दिन में पहुंचेगी लखनऊ!
ये भी पढ़ें- मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख की ठगी!