उत्तर प्रदेश में नई राज्य सरकार के गठन के बाद से कानून-व्यवस्था बेहद लचर रही है, जिसके कारण अपराधी बेख़ौफ़ होकर सूबे में बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीँ सूबे की पुलिस भी अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरह से नाकाम रही है। जिसके बाद प्रदेश में घटित हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(yogi adityanath) एक बार फिर से सख्त रवैये में आ चुके हैं।
सूबे में हो रही आपराधिक घटनाओं पर सख्त हुए मुख्यमंत्री योगी(yogi adityanath):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(yogi adityanath) सूबे की लगातार लचर हो रही कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त हो गए हैं।
- गौरतलब है कि, योगी सरकार में प्रदेश की कानून-व्यवस्था का स्तर पिछली सरकारों से भी गिरा हुआ जारी है।
- इसके साथ ही सीएम योगी पुलिसकर्मियों की आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता पर भी काफी नारज हैं।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस से जुड़ी कई घटनाओं का संज्ञान लिया है।
मुख्यमंत्री योगी(yogi adityanath) ने इन घटनाओं का लिया संज्ञान:
- लचर कानून-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई मामलों का संज्ञान लिया है।
- मथुरा में अपराधी द्वार पुलिस को सम्मानित किये जाने के मामले का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है।
- वहीँ हाथरस में पुलिसकर्मियों के 3.66 लाख लूटने के मामले का भी सीएम ने संज्ञान लिया है।
- मैनपुरी के दरोगा द्वारा अश्लील मैसेज के मामले का संज्ञान सीएम ने लिया है।
- गोंडा में शराब के नशे में सिपाही द्वारा रोडवेज कर्मी को पीटने के मामले का सीएम ने संज्ञान लिया है।
- मामले की रिपोर्ट जल्द ही पेश की जाएगी।
- जिसकी जानकारी प्रमुख सचिव गृह ने दी।
ये भी पढ़ें: सीएम के दौरे से पहले पुलिस हेडक्वार्टर के पास युवक की गोली मारकर हत्या!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें