जापान की प्रसिद्ध वाहन कंपनी Nissan इंडिया ने बीते शुक्रवार को नई ‘इंटेलीजेंट और स्पोर्टी’ Micra (nissan sporty micra) भारतीय बाजार में उतारी है। इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी के मुताबिक इस नये वाहन में ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स और ‘लीड मी टू कार’ जैसे फीचर्स हैं।
यह भी पढ़ें… रिलीज़ हुआ सैफ अली खान की फिल्म ‘बाज़ार’ का पोस्टर!
बनाया गया है ब्लैक थीम से स्पोर्टी Micra :
- जापानी वाहन निर्माता Nissan इंडिया ने कार के इंटीरियर को नई यूरोपियन ब्लैक थीम से स्पोर्टी बनाया है।
- साथ ही Micra की सीट, डैशबोर्ड और आर्म रेस्ट को ऑरेंज कलर दिया गया है।
- इस कार में ब्ल्यूटूथ के साथ 2-डीन ऑडियो सिस्टम, पुश स्टॉप स्टार्ट और आई-की जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें… निजी वाहन अधिग्रहण मामले में मेरठ DM बी. चन्द्रकला के फैसले पर हाई कोर्ट की मुहर!
टेक्नोलॉजी और यूरोपीयन स्टाइलिंग का कॉम्बिनेशन :
- Nissan मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण मल्होत्रा ने इस कार पर जानकारी दी है।
- उन्होंने बताया कि ‘नई माइक्रा में जापानी टेक्नोलॉजी और यूरोपीयन स्टाइलिंग का कॉम्बिनेशन है।
- कहा कि इसे सबसे प्रीमियम शहरी हैचबैक बनाती है, जिसकी कीमत काफी आर्कषक रखी गई है’।
j&k : शोपियां में आतंकियों ने किया पुलिस वाहन पर हमला!
- आगे कहा कि नई माइक्रा दो तरह के इंजन के साथ उपलब्ध है।
- मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि यह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन एक्स-ट्रोनिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
- कहा कि यह 19.34 किलोमीटर की प्रति माइलेज देती है, जबकि 1.5 लीटर का डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला है, जो 23.08 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
यह भी पढ़ें…
गुडंबा थाने में लगी आग, जल गए एक दर्जन से ज्यादा वाहन!
टाटा मोटर्स के ब्रांड एंबेसडर बने खिलाड़ी कुमार
सपा प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा के प्रचार वाहन ने मासूम को रौंदा, मौत!
बाज़ार में जल्द देखने को मिल सकता है 1000 रूपये का नोट!