राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) द्वारा आज कश्मीर समेत राजधानी दिल्ली और हरियाणा में स्थित अलगाववादियों के घरों और ऑफिसों में रेड की गयी थी. जिसके बाद इस रेड में एजेंसी द्वारा कई अहम दस्तावेज़ और करीब 1.5 करोड़ रूपये ज़ब्त किये गए हैं.
लैटरहेड, पेनड्राइव और लैपटॉप भी किये गए ज़ब्त :
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा आज कश्मीर में बसे अलगाववादियों के घरों और कार्यालयों में रेड की गयी है.
- इस रेड में एजेंसी द्वारा कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ज़ब्त किया गया है.
- यही नहीं एजेंसी द्वारा इन अलगाववादियों के लैटरहेड, पेनड्राइव और लैपटॉप भी ज़ब्त कर लिए गए हैं.
- यही नहीं इस दौरान टीम को करीब 1.5 करोड़ रूपये भी बरामद हुए हैं.
- एजेंसी के अनुसार इन सभी वस्तुओं पर LeT और हिजबुल मुजाहिद्दीन के चिन्ह मिले हैं.
- NIA द्वारा यह रेड कश्मीर समेत राजधानी दिल्ली और हरियाणा में भी की गयी है.
- बता दें कि एजेंसी द्वारा श्रीनगर में 14 तो वहीँ हरियाणा में आठ जगह रेड की गयी है.
- अब इस मामले में जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि इनके तार किससे जुड़े हैं.
- एक लंबे समय से सरकार और एजेंसी को संदेह है कि इन्हें पाकिस्तान द्वारा फंडिंग की जाती है.
- जिसके तहत वे इस पैसे से घाटी की मासूम जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं.
- बीते समय में उजागर हुआ था कि इनके अपने बच्चे घाटी से दूर सुखद जीवन जी रहे हैं.
- इस हिंसा का जो शिकार बन रहा है वह है घाटी की मासूम जनता,
- जो अपना भला-बुरा नहीं सोच पा रही है और इन अलगाववादियों के दिखाए रास्ते पर चल पड़ी है.
- बता दें कि बीते समय में सरकार की ओर से आदेश जारी हुए थे कि इन अलगाववादियों की जांच की जाये.
- इस काम का भार राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपा गया था जिसके बाद यह पहला कदम माना जा रहा है.
- जिसमे एजेंसी को काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ आदि मिले हैं जिन्हें ज़ब्त कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : कपिल शर्मा ने बढ़ाई केजरीवाल की मुश्किलें, ‘आप’ के तीन विधायकों पर FIR दर्ज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें