गोमती रिवर फ्रंट घोटाला मामले में आज पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और प्रमुख सचिव दीपक सिंघल ने मंत्री सुरेश खन्ना को अपना जवाब सौंपा है. रिवर फ्रंट घोटाले की जांच कर रही नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की 3 सदस्यीय कमेटी ने इन दोनों से इस मामले में लिखित जवाब माँगा था. जिसके चलते आज आज ये जवाब सौंपा गया है. बता दें कि समिति को 15 जून तक सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश कर देगी.
ये भी पढ़ें :टेली लॉ कांसेप्ट डिजिटल इंडिया का सपना साकार करेगा-रविशंकर प्रसाद
सुरेश खन्ना की कमेटी दे चुकी है नेताओं को क्लीन चिट –
- गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच करने के लिए 3 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया था.
- हालाँकि इस घोटाले से सम्बंधित नेताओं को मंत्री सुरेश खन्ना की कमेटी ने क्लीन चिट दे चुकी है.
- जबकि कमेटी की रिपोर्ट के बाद चीफ इंजीनियर काजिम अली के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई थी.
- जिसके तहत सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने 2 जून को काजिम अली पद से हटा दिया था.
ये भी पढ़ें :3 माह में 6 बार भाजपा नेताओं ने धमकाया, कैमरे में कैद हुई गुंडई!
- यही नही इस मामले में सहायक अभियंता अनिल यादव को पहले ही हटाया जा चूका है.
- सिंचाई मंत्री का कहना है कि कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
- साथ ही इस मामले में हुए घोटाले को लेकर सरकार सीबीआई जांच की मांग करने की तयारी में है.
- जिसके तहत जांच के लिए गठित कमेटी 15 जून तक सीबीआईजांच की मांग कर सकती है.
ये भी पढ़ें :इलाहाबाद: छेड़खानी का विरोध करना पड़ा भारी, सरे-बाज़ार दौड़ा-दौड़ा कर की पिटाई!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें