पूरे विश्व में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को चुना गया है। जिसके तहत बुधवार 7 जून को योग दिवस की तैयारियों और पीएम मोदी के दौरे को लेकर बैठक(review meeting) का आयोजन किया गया था।
मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने बुलाई थी बैठक(review meeting):
- 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम होना है।
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राजधानी लखनऊ में होना है।
- बुधवार को सूबे के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने बैठक(review meeting) का आयोजन किया था।
- इस दौरान बैठक में आधा दर्जन विभागों के प्रमुख सचिव शामिल हुए थे।
- जिनमें आराधना शुक्ला, सदाकांत शुक्ला, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार बैठक में मौजूद रहे थे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी(review meeting):
- 20 जून को AKTU के नए परिसर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी अगले दिन योग दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
- गौरतलब है कि, 21 जून को मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के लिए लखनऊ का चयन किया गया है।
- जिसके चलते प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ के प्रवास पर आ रहे हैं।
- योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के रमाबाई रैली मैदान में किया गया है।
- इस दिन पीएम मोदी के साथ 55 हजार लोग योग अभ्यास करेंगे।
ये भी पढ़ें: ओडिशा : 9 लाख रूपये के ईनामधारी नक्सली जोड़े ने किया आत्मसमर्पण!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें