जम्मू-कश्मीर के माछिल में हाल ही में आतंकियों द्वारा घुसपैठ को अंजाम दिया गया है. जिसके तहत यहाँ पर मौजूद सेना ने इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. सेना के साथ हुई इस मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए हैं.
बांदीपोरा में मारे गए थे चार आतंकी :
- जम्मूकश्मीर में आये दिन आतंकियों द्वारा सेना को निशाना बनाया जा रहा है.
- जिसके तहत यहाँ आये दिन आतंकियों द्वारा घुसपैठ और हमलों को अंजाम दिया जा रहा है.
- इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के माचिल में घुसपैठ को अंजाम दिया गया है.
- जिसे सेना द्वारा विफल कर दिया गया है और इस मुठभेड़ में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया है.
- यही नहीं इस दौरान सेना को तीन AK-47 भी बरामद हुई है.
- खबर लिखे जाने तक यह ऑपरेशन जारी था साथ ही सेना को तीन हथियार भी बरामद हुए हैं.
- आपको बता दें कि ऐसी ही घुसपैठ आतंकियों द्वारा बांदीपोरा में भी की गयी थी.
- इस दौरान आतंकियों द्वारा सेना के कैंप पर हमला किया गया था,
- परंतु सेना ने बड़ी मुस्तैदी से इसका जवाब देते हुये चार आतंकियों को मार गिराया था.
- बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब आतंकियों द्वारा सेना को निशाना बनाया गया हो.
- आतंकियों द्वारा सेना पर आये दिन हमले होने लगे हैं और इसके चलते सेना को अपने कई जवान खोने पड़े हैं.
- इसी क्रम में पाकिस्तान भी सीमाओं से आये दिन घुसपैठ करने की लगातार कोशिश करता है.
- हालाँकि सेना द्वारा इस तरह की घुसपैठ को नाकाम कर दिया जाता है और कई बार आतंकियों को मार गिराया जाता है.
- परंतु आतंक का यह सिलसिला घाटी में जारी है और धीरे-धीरे अपने पैर पसारता जा रहा है.
- इस मुद्दे पर सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाये गए हैं परंतु उनका ख़ास असर पड़ता नज़र नहीं आ रहा है.
- यही नहीं कई राजनैतिक दिग्गजों और सेना के प्रमुखों द्वारा भी घाटी का दौरा किया गया है.
- जिसके बाद अब तक इस समस्या का कोई ठोस उपाय नहीं सुझाया जा सका है.
यह भी पढ़ें : चीन पाकिस्तान में बनाने जा रहा आर्मी बेस, भारत को बड़ा खतरा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें