राजधानी के गोसाईगंज इलाके में (road Accident) तेज रफ्तार काल बन गई। यहां एक बेकाबू डीसीएम ट्रक में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर ढ़ाबे में घुस गई। इससे वहां हड़कंप मच गया।

  • इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए।
  • इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
  • यहां से डॉक्टर ने डीसीएम के क्लीनर और चालक की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
  • ट्रॉमा में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
  • पुलिस ने क्षतिग्रस्त डीसीएम को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- 3 पेज के लेटर बम ने मचाया हड़कंप, सीनियर IAS पर गंभीर आरोप!

क्या है घटनाक्रम

  • पुलिस के मुताबिक, लखनऊ से हैदरगढ़ की ओर जा रही डीसीएम पैट्रोल गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंची थी।
  • इस दौरान डीसीएम तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित हो गई।
  • इसके चलते डीसीएम ने सामने से आ रहे ट्रक में टक्कर मार दी।
  • टक्कर लगने के बाद डीसीएम पास के एक ढ़ाबे में जा घुसी।
  • इस दौरान ढ़ाबे में कई लोग मौजूद थे।
  • हादसा होते ही वहां भगदड़ मच गई।

ये भी पढ़ें- डीएम आवास के सामने 1.60 लाख, कृष्णानगर में 5 लाख की लूट!

  • लोग जान बचाने के लिए भागने लगे।
  • लेकिन तब तक 5 लोग घायल हो गए।
  • घायलों में डीसीएम चालक रौता मऊ जिला कन्नौज निवासी सचिन कुमार वर्मा, जिला औरैया के रतनपुर गांव क्लीनर प्रवीण यादव, तथा ढाबे पर चाय पी रहे शाहपुर भिलवल जिला बाराबंकी निवासी सुभाष, गोसाईगंज के धौहरारा गांव निवासी राजन कुमार तथा होटल पर काम करने वाले बाबा मिस्त्री शामिल हैं।
  • हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
  • यहां हालत नाजुक होने के कारण क्लीनर व चालक को ट्रॉमा भेजा गया है।
  • पुलिस पूरे (road Accident) मामले की पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें- RTI: सरकारी कर्मचारियों को 45 लाख, आम नागरिक को ठेंगा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें