मंदसौर में एक ओर जहां किसान आंदोलन, हिंसा और आगजनी के हालात है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की विधायक शकुंतला खटीक अपने कार्यकर्ताओं को भड़काते हुए थाने में आग लगाने की बात कह रही हैं।

कांग्रेस विधायक ने दिया भड़काऊ बयान-

  • मंदसौर में किसान आंदोलने के बीच कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक ने भड़काऊ टिप्पणी की।
  • शिवपुरी में जिला और ब्लॉक कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच विधायक की पुलिस अधिकारियों से भीड गई।
  • दरअसल करैरा में कांग्रस विधायक और समर्थक पीएम का पुतला जलाने लगे।
  • इस दौरान पुलिस ने फायर बिग्रेड बुलाया और पुतले पर पानी डाला।
  • इससे विधायक भी भींग गई और नाराज हो गई।
  • विधायक शकुंतला खटीक टीआई को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई।
  • उन्होंने आईपीएस अनुराग सुजानिया को खरी-खोटी सुनाई।
  • गुस्से में विधायक ने अपने कार्यकर्ताओ से थाने में आग लगाने की बात कही।
  • इसके बाद आईपीएस ने विधायक से माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ।
  • बता दें कि बीजेपी ने मंदसौर में हिंसा का कारण कांग्रेस को दोषी ठहराया है।
  • जब भीड़ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी तब भीड़ को उग्र और आक्रोशित करने का काम करैरा विधायक ने किया।
  • विधायक की थाने में आगे लगाने की बात अगर भीड़ मान लेती तो मंदसौर जैसे हालात बन जाते।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें